कृषि समाचार

Grapes Farming: अब अंगूर की ये किस्म दिलाएगी आपको खूब सारी धन दौलत,देखे तरीका

Grapes Farming: अब अंगूर की ये किस्म दिलाएगी आपको खूब सारी धन दौलत,देखे तरीका आइये आज हम आपको बताते है पूसा अंगूर की खेती किस प्रकार की जाती है तो बने रहिये अंत तक-

Grapes Farming: अब अंगूर की ये किस्म दिलाएगी आपको खूब सारी धन दौलत,देखे तरीका

Read Also: ढिंचक लुक में कहर ढा रही New Yamaha R15 v4,देखिये इंजन की शानदार पेशकश

पूसा नवरांग का उपयोग

इनमें से एक किस्म है पूसा नवरांग.इसका इस्तेमाल जूस और वाइन बनाने में किया जाता है.इसकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. साथ ही गर्मियों में इसकी मांग बाजार में बढ़ जाती है.आइए जानते हैं इस किस्म की खासियत.

किस्म

पूसा नवरांग अंगूर की एक संकर किस्म है,जिसे हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया है. यह किस्म ज्यादा पैदावार देने के साथ-साथ बहुत जल्दी पक भी जाती है. इसके फलों के गुच्छों का आकार मध्यम होता है और इसके फल बिना बीज के, गोलाकार और काले रंग के होते हैं. अंगूर की इस किस्म के गुच्छे लाल रंग के भी होते हैं. साथ ही जूस और वाइन बनाने के लिए बड़े पैमाने पर इसी किस्म के अंगूरों का इस्तेमाल किया जाता है.

खेती का तरीका

अंगूर की खेती की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले खेतों को अच्छी तरह तैयार करना चाहिए. अंगूर की खेती के लिए खेतों की गहरी जुताई करें. इसके बाद कुछ दिनों के लिए खेत को खुला छोड़ दें. खेत को खुला छोड़ने से खेत की मिट्टी को अच्छी धूप मिलती है. इसके बाद एक रोटावेटर का उपयोग करें और दो से तीन बार तिरछी जुताई करें, ताकि खेत की मिट्टी पूरी तरह से भुरभुरी हो जाए. कुछ दिनों के बाद, खेत में 15 से 18 ट्रॉली सड़ी हुई गोबर की खाद डालें.

Grapes Farming: अब अंगूर की ये किस्म दिलाएगी आपको खूब सारी धन दौलत,देखे तरीका

इसके बाद फिर से जुताई करें ताकि खाद खेत की मिट्टी में अच्छी तरह मिल जाए. फिर खेतों में गड्ढे तैयार करें. आप अपनी सुविधा के अनुसार उन गड्ढों के बीच की दूरी रख सकते हैं. गड्ढे तैयार करते समय,उचित मात्रा में खाद डालें और जब गड्ढे अच्छी तरह से तैयार हो जाएं, तो खेत में अंगूर की कलमों को लगाएं. कलम लगाते समय ध्यान रखें कि कलमें एक साल पुरानी होनी चाहिए. खेत में अंगूर की कलम लगाने के बाद हल्की सिंचाई करें.

इन राज्यों में होती है अंगूर की खेती

भारत में बागवानी फसलों के बीच अंगूर की खेती का प्रमुख स्थान है. इसकी खेती भारत के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर की जाती है. अंगूर का लगभग 70 प्रतिशत उत्पादन महाराष्ट्र राज्य में होता है.

Related Articles

Back to top button