बिजनेस

Google Maps AI features: Google Maps ने लॉन्च किया 10 नए फीचर्स, अब रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारी

Google Maps AI features गूगल ने भारत में Google Maps के 10 नए फीचर्स पेश किए हैं, जो ट्रैवल और नेविगेशन को और स्मार्ट और सुरक्षित बनाएंगे। इन नए फीचर्स में Gemini AI, हैंड्स-फ्री ड्राइविंग, लाइव ट्रैफिक अपडेट, एक्सीडेंट अलर्ट, मेट्रो टिकट बुकिंग और फ्लाईओवर नेविगेशन वॉयस सपोर्ट शामिल हैं। इन अपडेट्स के जरिए यूजर्स बिना स्क्रीन देखे या फोन छुए रास्ते में जानकारी ले पाएंगे और स्मार्ट तरीके से ट्रैवल कर सकेंगे।

 

Gemini AI के साथ हैंड्स-फ्री ड्राइविंग  

 

Gemini AI के साथ हैंड्स-फ्री ड्राइविंग भी कर सकेंगे

Google Maps का नया फीचर हैंड्स-फ्री कन्वर्सेशनल ड्राइविंग यूजर्स को बोले जाने वाले सवालों का तुरंत जवाब देगा। जैसे आप पूछ सकते हैं, “मेरे रूट पर कोई बजट-फ्रेंडली रेस्टोरेंट कहां है?” AI न सिर्फ रेस्टोरेंट दिखाएगा बल्कि पास के EV चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी देगा।

 

प्रोएक्टिव लोकल टिप्स और Places जानकारी 

 

अब फोन निकालकर कैमरा ऑन करें फोटो खींचकर जाने किसी भी चीज की खूबी

Maps अब आपको डेस्टिनेशन और रूट से जुड़े लोकल टिप्स देगा, जैसे आस-पास के आकर्षण, दुकानें और फूड स्पॉट्स। साथ ही किसी भी Places से जुड़े सवालों के जवाब सीधे Maps पर मिलेंगे, जैसे रेटिंग, रिव्यू, फोटो और टाइमिंग। इससे यूजर्स को अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स  

Google का गजब फीचर, कहां होते हैं सबसे ज्यादा सड़क हादसे? मिल जाएगा नोटिफिकेशन – Google’s Waze maps app will Notify Accidents prone Area on Road ttec – AajTak

गूगल मैप्स बताएगा एक्सीडेंट-प्रोन एरिया अलर्ट्स

गूगल Maps में अब प्रोएक्टिव ट्रैफिक अलर्ट्स और एक्सीडेंट-प्रोन एरिया अलर्ट्स भी शामिल हैं। ये फीचर यूजर्स को ट्रैफिक जाम, रोड क्लोजर और एक्सीडेंट-प्रोन एरिया की जानकारी देंगे। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में ये पहले चरण में लागू होंगे।

 

ऑथॉरिटेटिव स्पीड लिमिट और रीयल-टाइम रोड अपडेट्स  

Maps अब सरकारी मान्यता प्राप्त स्पीड लिमिट्स दिखाएगा और NHAI के सहयोग से रीयल-टाइम रोड अपडेट्स भी देगा। यूजर्स सड़क बंद या मरम्मत जैसी जानकारी तुरंत देख पाएंगे और बेहतर रूट सेलेक्ट कर सकेंगे।

 

मेट्रो टिकट बुकिंग और फ्लाईओवर नेविगेशन

Google Maps से अब यूजर्स सीधे मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि और चेन्नई में शुरू हो गई है और जल्द मुंबई में भी उपलब्ध होगी। साथ ही फ्लाईओवर नेविगेशन वॉयस सपोर्ट से ड्राइविंग और आसान होगी। यह फीचर बताएगा कि कब फ्लाईओवर लेना है और कब नहीं, बिना स्क्रीन देखे।

 

कस्टम अवतार और टू-व्हीलर आइकन 

Google Maps AI featuresगूगल ने इंडियन यूजर्स के लिए कस्टम अवतार फीचर पेश किया है। अब यूजर्स अपने टू-व्हीलर आइकन को अलग-अलग स्टाइल और कलर में कस्टमाइज कर सकते हैं। यह फीचर जल्द Android यूजर्स के लिए रोलआउट होगा।

Related Articles

Back to top button