“GOOGLE ” ने करोड़ों भारतीयों को दिया बड़ा तोहफा, कर दी ये 5 बड़ी घोषणाएं
भारत में आज गुरुवार को गूगल इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमें एक बार फिर गूगल ने करोड़ों भारतीयों को शानदार गिफ्ट दिया है। दरअसल, आज कंपनी ने ‘गूगल फॉर इंडिया’ इवेंट होस्स्किया जिसमें कंपनी ने AI से लेकर गूगल-पे के खास फीचर और अपने फ्यूचर प्लान को शेयर किया। आज इस इवेंट का 10th एडिशन था। इवेंट में, Google ने आज घोषणा की है कि Gemini Live, जो पहले से ही अंग्रेजी में उपलब्ध है, आज से हिंदी में भी उपलब्ध है। जल्द ही AI चैटबॉट को 8 और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी मिलने वाला है। इस सपोर्ट के बाद अब भारतीय यूजर्स हिंदी में सवाल कर सकेंगे और सलाह ले सकेंगे.
Read More:TRAI ने जारी किए नए नियम, बैंकिंग सर्विस पर पड़ सकता है सीधा असर
Google कि 5 बड़ी घोषणा :-
1.Gemini AI
Gemini, Google का सबसे पावरफुल AI मॉडल है जो अब हिंदी सहित 8 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। यह कदम भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
2.गूगल मैप्स में न्यू फीचर्स
भारत में, गूगल ने गूगल मैप्स में 2 नए रियल-टाइम वेदर अपडेट फीचर को ऐड किया है, जो यूजर्स को सड़कों पर कोहरे और बाढ़ के बारे में अलर्ट भेजेंगे।
3.हेल्थ सेक्टर में AI
Google AI का इस्तेमाल अब भारत में कैंसर और तपेदिक की जांच में किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य अगले 10 सालों में ये AI स्क्रीनिंग फ्री में ऑफर करना है।
4.Google Pay में नए फीचर्स
Google Pay में UPI Circle जैसे नए फीचर्स को ऐड किया गया है जिससे यूजर्स अब दूसरों की ओर से पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही, loan लिमिट को बढ़ा कर 5 लाख रुपये कर दिया गया है और गोल्ड लोन की सुविधा भी ऐड की गई है। जहां से आप 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं।
5.शिक्षा मे AI
Google ने एआई स्किल्स हाउस लॉन्च किया है, जो स्टूडेंट्स को AI सीखने का एक प्लेटफॉर्म ऑफर करता है।
Read More:खत्म हुआ संविदा कर्मचारियों का इंतजार, सरकार ने नवरात्रि के पहले ही दिन कर दिया ये बड़ा ऐलान
टेक्नोलॉजी को किया और बेहतर
ओवरऑल देखें तो Google for India 2024 इवेंट ये दिखाता है कि भारत के लिए Google की पहली पसंद क्या है। कंपनी न केवल भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ा रही है, बल्कि वह भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी टेक्नोलॉजी को और भी बेहतर कर रही है।