Google Chrome: अगर आप भी चलाते है मोबाइल, लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में Google Chrome तो हो जाये सावधान! सरकारी एजेंसी ने जारी की वार्निंग, तुरंत कर लें ये काम
Google Chrome : अगर आप मोबाइल, लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है. अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं तो आपको अब अलर्ट होने की जरूरत है. खुद सरकार की तरफ से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सरकार की सुरक्षा एजेंसी CERT-In की तरफ से Google Chrome OS इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चेतावनी जारी की गई है. अगर आप भी क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए.
इस ब्राउजर में एक नई सिक्योरिटी खामी पाई गई है, जो दुनियाभर के लाखों यूजर्स को प्रभावित कर सकती है. CERT-In ने इस मामले को काफी हाई-रिस्क पर रखा है. इन खामियों पर काम किया जा रहा है जिससे यूजर्स को रिस्क से हटाया जा सकेगा. CERT-In ने गूगल को इसकी जानकारी दे दी है. कहा गया है कि हैकर्स यूजर की डिवाइस में कोड एग्जीक्यूटर करने और सिक्योरिटी को बायपास करने का काम करते हैं. इसके चलते यूजर की निजी जानकारी लीक हो जाती है और हैकर्स उनका गलत इस्तेमाल करते हैं.
क्या है CERT-In की वार्निंग?
अटैकर इस वल्नेरेबिलिटी की मदद से आर्बिट्रेरी कोड एक्जीक्यूट कर सकते हैं या फिर DoS (Denial of Service) कंडीशन का इस्तेमाल सिस्टम को टार्गेट करने के लिए कर सकते हैं. अपनी रिपोर्ट में CERT-In ने बताया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में ये दिक्कत FedCM कंपोनेंट में मौजूद यूज आफ्टर फ्री एरर की वजह से है.
एक रिमोट अटैकर इस वल्नेरेबिलिटी का फायदा स्पेशल क्राफ्टेड वेब पेज को टार्गेटेड सिस्टम पर भेजकर उठा सकता है. CERT-In की मानें तो इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स कई तरह से सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं. इसका असर क्रोम के विंडोज और मैक दोनों ही वर्जन पर देखने को मिला है. हालांकि, गूगल ने इस सिक्योरिटी खामी को स्वीकार कर लिया है और Google Chrome का नया वर्जन रिलीज कर दिया है. बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द Google Chrome ब्राउजर को अपडेट कर लें.
Google Chrome इस तरह से गूगल क्रोम अपडेट करें
अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या फिर लैपटॉप पर गूगल क्रोम को ओपन करें.
अब स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
अब एक स्मॉल विंडो ओपन होगी इसमें आपको हेल्प का ऑप्शन मिलेगा इसमें गूगल क्रोम को सेलेक्ट कर लें.
नेक्स्ट स्टेप में आपको यहां पर लेटेस्ट अपडेट या फिर अपडेट अवेलवल दिखाई देगा. इसे इंस्टाल कर लें.
इंस्टालेशन के बाद आपको क्रोम ब्राउजर आटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा.