Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

सोने की कीमतों में आई गिरावट,देखे नए दाम

Gold Sliver Price in India: ग्लोबल मार्केट में कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार, 31 मई 2022 को भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून वायदा सोना का भाव ( 24 Carat Gold ) 0.09 फीसदी प्रति 10 ग्राम गिर गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत ( Silver Price ) 0.73 फीसदी प्रति किलोग्राम टूट गई. इस साल भारत में सोने के दाम 1,000 रुपये कम हुआ है

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज गोल्ड (Gold Price) में नरमी है. कीमती धातु में लगातार दूसरे दिन महीने कमजोरी आई है. स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिरकर 1,849.92 डॉलर प्रति औंस हो गया.

अमेरिकी डॉलर में मजबूती और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी से मंगलवार को सोने पर दबाव बढ़ा है. मासिक आधार पर ग्लोबल मार्केट में Gold 2.4 फीसदी लुढ़का है. सितंबर के बाद सोने में यह सबसे बड़ी गिरावट है. स्पॉट सिल्वर आज 0.6 फीसदी गिरकर 21.82 डॉलर प्रति औंस रहा. इस महीने यह 4.1 फीसदी टूटा है.

शुक्रवार के कारोबार मेंमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का दाम 149 रुपये या 0.09 फीसदी गिरकर 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत 452 रुपये या 0.73 फीसदी लुढ़ककर 61430 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

आर्थिक संकट में सेफ-हेवन की बढ़ती है मांग

हालांकि, आर्थिक संकट (Economic Crises) के दौरान सोने को एक सेफ-हेवन के रूप में देखा जाता है. हाई शॉर्ट-टर्म यूएस इंट्रेस्ट रेट्स बुलियन रखने की अवसर लागत को बढ़ाती हैं जबकि कुछ समय के लिए एक मजबूत डॉलर विदेशी खरीदारों के लिए ग्रीनबैक-कीमत वाले बुलियन को अधिक महंगा बना देता है.

आपको बता दें कि इस साल मार्च में सोने का दाम (Gold Rate Today) कई वर्षों के हाई 55.600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इसके बाद यूएस बॉन्ड यील्ड्स में उछाल और अमेरिकी डॉलर में मजबूती से गोल्ड संघर्ष कर रहा है.

सोमवार को सोने में दिखी हल्की बढ़त

सोने की कीमतों में सोमवार को हल्की बढ़त रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 75 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 51,052 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिवस पर सोने की कीमत 50,977 रुपये थी.

वहीं चांदी (Silver Price) में भी बढ़ोतरी देखी गई और प्रति किलो 120 रुपये की बढ़ोतरी के साथ चांदी का भाव 62,143 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिवस पर चांदी की कीमत 62,023 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई थी.

Related Articles

Back to top button