Gold-Silver Rate Update: निवेशकों को लगा बड़ा झटका! धड़ाम से गिरे सोने -चांदी के दाम, चेक करें लेटेस्ट प्राइस
Gold-Silver Rate Update
सोने-चांदी की कीमतों में अचानक गिरावट आई है, जिससे इन कीमती धातुओं का बुलबुला फूट पड़ा है। पिछले 24 घंटों में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से काफी नीचे पहुंच गई हैं, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, इस गिरावट ने शादियों के मौसम में सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए राहत का काम किया है। चांदी के भाव में 24 घंटे के भीतर 85,000 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। गुरुवार को चांदी का वायदा मूल्य 4.20 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंचने के बाद, एमसीएक्स पर यह दोपहर 3.30 बजे 3.35 लाख रुपये तक गिर गया।
Gold-Silver Rate Update
क्या?है तेजी से गिरावट कि वजह
बीते दिन यानि कल गुरुवार को वायदा बाजार में चांदी पहली बार चार लाख का आंकड़ा पार कर 4.20 लाख तक तगड़ा छलांग लगायी थी, वहीं सोना भी 16,000 रुपये के उछाल पर नया रिकॉर्ड बना चुका था. लेकिन आज यानि शुक्रवार को मुनाफावसूली की भारी बिकवाली ने बाजार की सारी चमक- धमक छीन ली. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि लगातार तेजी के बाद निवेशकों ने शिखर पर मुनाफा कटौती शुरू कर दी, जिससे दबाव बढ़ा.

Gold-Silver Rate Update
चांदी के दाम में गिरावट कि वजह?
शॉर्ट सेलर्स ने चांदी में खास तौर पर सक्रियता दिखाई, जिसने गिरावट को और गहरा दिया. वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती, भू-राजनीतिक तनाव में कमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकेतों ने भी सुरक्षित निवेश की मांग घटा दी. ईटीएफ निवेशकों को भी इस झटके से बचाव न मिला. शेयर बाजार बंद होते तक आईसीआईसीआई सिल्वर ईटीएफ में 20 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निप्पॉन इंडिया और टाटा सिल्वर ईटीएफ में भी दोहरे अंकों का नुकसान हुआ.गोल्ड ईटीएफ भी 10-15 प्रतिशत तक फिसले.

दिल्ली, मुंबई और अन्य सर्राफा केंद्रों पर खुदरा भावों में भी आई गिरावट ने खरीदारी का मौका दिया, लेकिन उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है.
Gold-Silver Rate Update
विश्लेषकों का क्या?कहना है
इनका कहना है कि अमेरिकी राजनीति और वैश्विक आर्थिक संकेतक बाजार पर अपना असर दिखाते रहेंगे. जिस पर निवेश सलाहकारों ने चेतावनी दी है कि यह गिरावट खरीदारी का काफी ज्यादा शानदार अवसर हो सकती है, लेकिन जल्दबाजी से बचें. लंबे इंतजार के बाद निवेशक सस्ते दामों पर सोना-चांदी जमा कर सकते हैं, जबकि अल्पकालिक ट्रेडर्स को सतर्क रहने की सलाह दी गई.



