देश

Gold silver rate: रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा गोल्ड,चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold silver rate today live: ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच भारतीय बाजार में तेजी (Gold-Silver Price Today) दिख रही है. सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है. आज हफ्ते के दुसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी जारी है. आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.11 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी का रेट (Silver price Today) आज एमसीएक्‍स पर 0.16 फीसदी तेज है.

आज भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 60 रुपये मजबूत होकर 52,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का रेट भी आज 100 रुपये बढ़कर 62,570 रुपये पर कारोबार कर रही थी. आज सुबह सोने का भाव 52,743 रुपये पर खुला था लेकिन फिर यह 52,783 रुपये तक आ गया और थोड़ी ही देर में यह 52,778 रुपये पर कारोबार करने लगा.

read more:IND vs NZ: पूरे न्यूजीलैंड दौरे पर पानी पिलाते नजर आएंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी

वहीं, चांदी का भाव 62,550 रुपये पर खुला था और 62,525 रुपये तक चला गया. हालांकि बाद में यह 62,570 रुपये पर आ गया. कल सोने का भाव 0.71 फीसदी की तेजी के सथ बंद हुआ था, जबकि चांदी का रेट वायदा बाजार में 1.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्या है भाव?

Gold silver rate today live:अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो आज अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि कल के कारोबार के दौरान दोनों ही कीमती धातुओं के भाव गिरे थे, वहीं आज इनमें तेजी दिख रही है. मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.44 फीसदी उछलकर 1,771.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी का भाव भी आज 1.92 फीसदी चढ़कर 22.01 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

Related Articles

Back to top button