बिजनेस

Gold Silver Price: शादी के सीजन से पहले ही चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में ₹7700 बढ़ी कीमत, सोना भी हो गया महंगा

Gold Silver Price अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें गुरुवार को ₹3,000 उछलकर ₹1,30,900 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोने की यह तेजी लगातार तीसरे दिन दर्ज की गई है। गुरुवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार के ₹1,27,300 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर ₹1,30,300 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। वहीं, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में ₹1,27,900 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 

चांदी हो गई ₹7700 महंगी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को तेज़ उछाल देखने को मिला। चांदी ₹7,700 बढ़कर ₹1,69,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई, जबकि पिछले सत्र में यह ₹1,61,300 प्रति किलो पर बंद हुई थी। बुधवार को भी इसमें ₹5,540 की बढ़त दर्ज हुई थी।

 

 

डॉलर में गिरावट से बुलियन को सहारा

डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापता है, 0.20 प्रतिशत फिसलकर 99.30 पर आ गया। डॉलर की कमजोरी के साथ ही अमेरिकी प्रशासन द्वारा शटडाउन समाप्त करने का निर्णय सोने-चाँदी जैसी कीमती धातुओं के लिए समर्थक कारक साबित हुआ।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेज़ी का रुख

वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड की कीमत 41.19 डॉलर (0.98%) बढ़कर 4,236.84 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। वहीं, स्पॉट सिल्वर 1.13 प्रतिशत चढ़कर 53.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सौमिल गांधी, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और आर्थिक आंकड़ों में गिरावट के चलते बाजार में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। फेडरल रिज़र्व तरलता संकट से निपटने के लिए प्रणाली में और धन डाल सकता है, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिल रहा है।

 

उन्होंने बताया कि इस सप्ताह चांदी की कीमतों में अब तक 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। चांदी की तेजी कई कारकों से प्रेरित है- जिनमें संभावित दर कटौती, आपूर्ति में कमी, औद्योगिक और निवेश मांग में मजबूती, तथा तकनीकी संकेतों की सकारात्मकता शामिल है।

 

अमेरिका ने चांदी को ‘क्रिटिकल मिनरल्स’ लिस्ट में डाला

Gold Silver Priceअमेरिकी आंतरिक मामलों के विभाग ने चांदी को अपनी ‘क्रिटिकल मिनरल्स’ सूची में जोड़ा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम चांदी की आर्थिक और सामरिक अहमियत को दर्शाता है, जिससे इसकी वैश्विक मांग में स्थायित्व आ सकता है। गांधी ने आगे कहा कि अब जब अमेरिकी सरकार का शटडाउन खत्म हो चुका है, बाजार आधिकारिक आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहा है।

 

Related Articles

Back to top button