Gold Prices At All-Time High: सोना पहुंचा ऑलटाइम हाई पर, तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड, जानिए आज का रेट…

Gold Prices At All-Time High:सोने के दाम फिर ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच आभूषण और रिटेल विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 630 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी
लगातार छठे सत्र में तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपये बढ़कर 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने की कीमतों ने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुने में कामयाब रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता कीमती धातुओं की ओर निवेश को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कारक प्रतीत होता है.
Gold Prices At All-Time High99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इससे पहले 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. उसी दिन 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. जानकारों का मानना है कि सोने जल्द ही 85000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर सकता है. बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.