बिजनेस

Gold Price Today : ग्लोबल बाजार में सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, चेक करें लेटेस्‍ट रेट….

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर आज सोने का भाव 55800 रुपये के पार निकल गया है. वहीं, पिछले 5 दिनों में गोल्ड की कीमतों में 750 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा की तेजी आई है. इसके अलावा आज चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

 

रिकॉर्ड लेवल पर जाएगा सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 55810 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 269 रुपये चढ़कर 55,799 रुपये पर बंद हुआ था. साल 2023 में सोना नए रिकॉर्ड लेवल पर जा सकता है.

 

चांदी हुई सस्ती
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. सिल्वर का भाव 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 69218 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर चल रहा है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 670 रुपये गिरकर 69,300 रुपये पर बंद हुआ था.

 

ग्लोबल बाजार में सोना हुआ महंगा
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी आज सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी का भाव यहां भी गिरा हुआ है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 1.04 फीसदी बढ़कर 1,856.14 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.92 फीसदी गिरकर 23.75 डॉलर प्रति औंस पर है.

 

 

Also Read छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 12 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत…

 

गोल्ड देगा अच्छा रिटर्न
Gold price Today जानकारों का अनुमान है क‍ि नए साल में सोना 62,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकता है. इसके अलावा चांदी भी 80,000 रुपये का रिकॉर्ड बना सकती है. साल 2023 में निवेशक सोने से मोटी कमाई कर सकती है. इस साल गोल्ड अच्छे रिटर्न दे सकता है.

Related Articles

Back to top button