Business

Gold price : सोना खरीदने का सुनहरा अवसर! आसमान से जमीन पर आया गोल्ड का भाव, इतने रूपये हुआ सस्ता

Gold price नई दिल्ली: आज सावन का दूसरा सोमवार है और Sawan के महीने में सोने का भाव (Gold Rate) जमकर टूटा है. बीते एक हफ्ते में ही गोल्ड की कीमत करीब 5000 रुपये से ज्यादा घट गई है. सोना ही नहीं चांदी भी लगातार कमजोर हो रही है. मोदी 3.0 का पहला बजट और इसमें सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के फैसले के बाद से इसके दाम भरभराकर टूटे हैं. हालांकि, दाम घटने के पीछे सिर्फ ये एक वजह नहीं, बल्कि अन्य कई कारण भी हैं. ऐसे में क्या ये Gold खरीदने का सही समय है?

सावन के महीने में सोना सस्ता हो गया है और सावन के पहले सोमवार से अब तक Gold Price में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो ये 72000 के पार से गिरते हुए 68,000 के आस-पास कारोबार कर रहा है. वहीं बीते 12 दिनों का डेटा देखें तो 17 जुलाई को Gold Price 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम था और तब से अब तक ये करीब 9 फीसदी गिर गया है. हालांकि, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को इसमें थोड़ी तेजी जरूर दर्ज की गई है. लेकिन ये अभी भी 69,000 के नीचे बना हुआ है. इस एक हफ्ते की अवधि में गोल्ड रेट 5,000 रुपये के करीब घट (Gold Rate Fall) गया है. IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को गोल्ड रेट पर गौर करें तो…

Gold price 24 कैरेट गोल्ड (999) 68,790 रुपये/10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 67,140 रुपये/10 ग्राम 20 कैरेट गोल्ड 61,230 रुपये/10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड 55,720 रुपये/10 ग्राम सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के सरकार के फैसले का असर Silver Rate पर भी दिखाई दिया है. 22 जुलाई को चांदी का भाव 89,203 रुपये प्रति किलो चल रहा था, जो कि अब 81,000 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. यानी इसमें लगभग 8,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है.

Related Articles

Back to top button