लाइफ़स्टाइल

Gold Necklace Design :अप्सरा जैसा खूबसूरत लुक देगी ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन

Gold Necklace Design :अप्सरा जैसा खूबसूरत लुक देगी ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन

Gold Necklace Design :अप्सरा जैसा खूबसूरत लुक देगी ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन : सोने का हार ऐसा की हर महिला अपना दिल इसे देखते ही हार जाएगी। सोने के इस नेकलेस को ऐसे डिजाइन किया गया है जिसे आप किसी भी शादी पार्टी के साथ-साथ आप अन्य तरह के फंक्शन में पहनकर कही भी जा सकती हैं।

Gold Necklace Design :अप्सरा जैसा खूबसूरत लुक देगी ये लैटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाइन

Red And White Stone Stud Design :

सोने में कुन्दन वर्क किया हो तो उसका डिज़ाइन और भी ज्यादा स्पेशल हो जाता है। जैसे लाल और सफ़ेद कलर में आपको सोने की डिज़ाइन के संग सफ़ेद और लाल रंग के खूबसूरत कुन्दन देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े :Business Idea :तगड़ा मुनाफा देगा चिप्स का बिज़नेस होगी लाखो में कमाई , जाने कैसे

Green Stone Stud Gold Design :

पोलकी स्टाइल नेकलेस में हाल्फ सेट का यह  शानदार है। लाल और हरे रंग का स्टोन इस की शान को दुगना कर रहा है। इसके संग मिलने वाले कर्णफूल भी बहुत ही सुंदर है। जो आपके पुरे गले को कवर करते है। इसमें लगे कुंदन इस डिज़ाइन को ट्रेंडी लुक देते है। ऐसे आप किसी भी पार्टी , या शादी में पहन कर जरूर जाये सबकी नज़ारे बस आप पर होने वाली है।

Floral Pattern Gold Design :

यह खूबसूरत पेंडेंट स्टाइल में प्रस्तुत है। बीच में एक बड़ा सा पेंडेंट डिज़ाइन और सुंदर सी चैन से इस हाल्फ सेट को बनाया गया है। इसको गोलाकार आकर छोटी छोटी पत्तियों की डिज़ाइन देकर बनाया गया है। जिसके बीच में छोटे फुल उसकी शोभा को और भी बढ़ा रहे है। ये आपके लुक को पूरा करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े :Raigarh News: गर्मी के दिनों में रायगढ़ नगर निगम की वाटर एटीएम बंद,पानी के लिए भटक रहे राहगीर

 

Related Articles

Back to top button