Globetrotter Teaser: राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’ का टीजर हुआ रिलीज, देखें फिल्म की पहली झलक…

Globetrotter Teaser बाहुबलि और आरआरआर जैसी फिल्मों से हॉलीवु़ड में भी अपनी पहचान बना चुके डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘ग्लोब ट्रॉटर’ (वाराणसी) का टीजर रिलीज हो गया है। हैदराबाद में एक इवेंट में यहां भारी पब्लिक की मौजूदगी में ट्रेलर को लॉन्च किया गया। यहां प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू ने भी स्टेज पर अपनी अदाओं का तड़का लगाया। यहां सफेद लहंगे में प्रियंका ने स्टेज पर आते ही हाथ हिलाया और नमस्ते के अंदाज में फैन्स को ग्रीट किया। इससे पहले महेश बाबू ने स्टेज पर एंट्री ली और लोग उनके नाम के नारे लगाते रहे।

फिर कमाल करेंगे राजामौली
बड़ी स्क्रीन पर दिखा महेश बाबू का अलग अंदाज
फिल्म का टीजर तेलुगु भाषा में स्क्रीन पर दिखाया गया था। जिसमें फिल्म के हीरो महेश बाबू का कमाल का अंदाज भी देखने को मिला है। हालांकि अभी तक इस पूरे टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी अहम किरदार निभाने वाली हैं। जब प्रियंका स्टेज पर आईं तो वहां खड़ी एंकर ने उनका परिचय भी शानदार अंदाज में कराया। एंकर ने कहा कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी इमेज बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म का हिस्सा बनाने पर हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रियंका ने भी यहां स्टेज पर एंट्री ली और लोगों का धन्यवाद दिया। फिल्म में महेश बाबू लीड रोल निभाएंगे और पृथ्वीराज सुकुमार विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।




