देश

Gitanjali Express: बड़ा रेल हादसा, गीतांजलि एक्सप्रेस के दो कोच में आग लगने से मचा हड़कंप…

Gitanjali Express। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की ओर आ रही गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में बड़ा हादसा टला। देर रात ट्रेन नंबर 12860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की सूचना पर अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। स्लीपर S4 कोच और S5 कोच में आग लगी थी, कोच को जल्द खाली करा कर बुझाया आग गया।

 

 

 

Read more Naxalite Surrender In Sukma: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 लाख के इनामी 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर…

 

 

Gitanjali Expressगीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही थी। पूरी घटना उड़ीसा के झारसुगुड़ा स्टेशन की है। इस दौरान झारसुगुड़ा स्टेशन परिसर धुआ- धुआ हुआ। प्रथम दृष्टि में ब्रेक शू में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग को काबू पाकर झारसुगुड़ा स्टेशन से रायगढ़ की ओर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button