खाना खजाना

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे चना मसाला बिल्कुल आसान तरीके से,जाने विधि

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे चना मसाला बिल्कुल आसान तरीके से,जाने विधि

घर पर बनाये बिल्कुल मार्किट जैसे चना मसाला बिल्कुल आसान तरीके से,जाने विधि चना मसाला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और इसे बनाना और भी आसान है पूरी विधि जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे चना मसाला बिल्कुल आसान तरीके से,जाने विधि

Read Also: Vivo ला रहा अपना कातिलाना स्मार्टफोन जिसकी कैमरा क़्वालिटी आपको मिलेंगी बेहद की शानदार

चना मसाला बनाने के लिए जरुरी सामान(Ingredients required to make Chana Masala)

500 – ग्राम चना
3½ – टी स्पून चाय की पत्तियां
4 – तेज़पत्ता
5 – काली इलायची
1½ – लीटर पानी
1½ – टी स्पून नमक
2 – टी स्पून जीरा पाउडर
1½ – टी स्पून कचरी पाउडर
2 – टी स्पून सौंफ पाउडर
5 – टी स्पून अनारदाना पाउडर
2 – टी स्पून अमचूर पाउडर
3 – टी स्पून धनिया पाउडर
1½ – टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 – टी स्पून गरम मसाला
1/4 – टी स्पून हींग
5 – टेबल स्पून अदरक
3 – टी स्पून हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
2 – टी स्पून कसूरी मेथी
5 – टी स्पून नींबू का रस
1 – टी स्पून मीठा सोड़ा
12 – टुकड़े लहसुन की कली
4 – साबुत हरी मिर्च (गार्निशिंग के लिए)

मसाला आलू तैयार करने के लिए(To prepare Masala Potato)

2 – टेबल स्पून तेल
2 – टी स्पून मिर्च पाउडर
1/2 – टी स्पून हल्दी पाउडर
4 – आलू
50 – ग्राम अदरक
3 – टमाटर
5 – हरी मिर्च
एक चुटकी नमक

मसाला चना बनाने की वि​धि(How to make Masala Chana)

इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1.500 ग्राम चने को एक छोटे चम्मच मीठे सोड़ा और पानी में भिगोकर चार से पांच घंटे के लिए रख दें।अब एक पोटली में चाय की पत्तियां, तीन तेज़पत्ता और पांच काली इलायची को एक साथ बांध लेंना है।और फिर उबले पानी में थोड़ा नमक डालकर पोटली डाल दे।साथ ही चना डालें।एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें।फिर एक घंटे के बाद पोटली निकालकर अलग रख दें।और चने को साइड रख दें।ध्यान रहे आपको पानी नहीं फेकना है।अब मसाला तैयार करने के लिए साबुत मसाले जैसे जीरा पाउडर,कचरी पाउडर,सौंफ पाउडर,अनारदाना पाउडर,अमचूर पाउडर,धनिया पाउडर,कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक और हींग को एक कटोरी में मिला लेना है।घर पर बनाये बिल्कुल मार्किट जैसे चना मसाला बिल्कुल आसान तरीके से,जाने विधि थोड़ा गर्म पानी डालकर सभी मसालों को मिक्स कर ले।फिर इसमें चना डालकर मिला ले।अब एक पैन में तेल गर्म कर ले।उसमें अदरक-लहसुन डालकर फ्राई कर लें।और ऊपर से चना डालकर पैन को थोड़ा देर के लिए ढक दें।फिर लगभग 10 से 15 मिनट तक पका ले।

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे चना मसाला बिल्कुल आसान तरीके से,जाने विधि

मसाला आलू बनाने की विधि(How to make Masala Potato)

मसाला आलू बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में तेल गर्म कर ले।फिर उसमें हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और अदरक डाल दे।और फिर ऊपर से टमाटर, आलू और हरी मिर्च डालकर अच्छे से हिला ले। फिर तैयार किए चने के ऊपर डाल दे।इस तरह आपके चना मसाला बन कर तैयार है।फिर आप चना मसाला को आप रोटी या फिर नान के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button