Dolby Atmos जैसे धांसू फीचर्स के साथ आने वाली 60,000 से कम कीमत पर इन स्मार्ट TV के लिए कई ऑप्शन मिल सकेंगे।ये आपके एंटरटेनमेंट सेशन का मजा दोगुना कर देगी। सोनी, हाइसेंस, सैमसंग, शियॉमी और एमआई जैसे कई ब्रांडेड टीवी के ऑप्शन देखने जायेगे ,इसमें से आप कोई भी एक टीवी अपनी पसंद अनुसार खरीद सकते है। जिसमे आपको फुल डिस्काउंट मिल जायेगे।
आपके लिए आसान रहने वाले कनेक्टिविटी फंक्शन के साथ आने वाली स्मार्ट टीवी में आप अपने अलग- अलग एंटरटेनमेंट मूड के लिए गेमिंग कंसोल, सेटअप बॉक्स और बाकी की डिवाइसेस कनेक्ट कर सकेंगे। टेलीविज़न की दुनिया में तमाम ब्रांड हैं ,जिनमे से हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ शानदार क्वालिटी और फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी।
सैमसंग 4K नियो सीरीज अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी
इस सैमसंग की स्मार्ट टीवी में आपको 43 इंच स्क्रीन साइज के साथ साथ स्पेशल फीचर्स के तौर पर मल्टीपल बिल्टइन एप्लीकेशन, यूनिवर्सल गाइड, वेब ब्राउजर और स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन है। इस Smart TV में डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ वालेपावरफुल स्पीकर शामिल हैं, जिसमें कई अलग- अलग साउंड मोड्स के फीचर्स भी शामिल किये गए है।इस सैमसंग की स्मार्ट टीवी की कीमत की बात की जाये तो इसपे आपको पुरे 35 %तक की छूट पर यह 30,990 रूपये तक की कीमत में आ जाएगी।
सैमसंग की इस स्मार्ट टीवी में डिस्प्ले क्रिस्टल 4K अल्ट्रा एचडी रिजोल्यूशन, 50 Hz रिफ्रेश रेट, LED पैनल, ऑटो गेम मोड, मेगा कंट्रॉस्ट और UHD डिमिंग जैसे फंक्शन के साथ मिलता है। साथ ही इसमें इनबिल्ट वॉइस असिस्टेंट का फीचर दिया है , इसमें आपको 3 HDMI और 1 USB पोर्ट दिया जाता है। जो गेमिंग कंसोल और सेटअप बॉक्स को कनेक्ट कर सकेंगे
Xiaomi 4K Dolby Vision सीरीज स्मार्ट Google TV
इस स्मार्ट टीवी पर आपको मिलती है पुरे 27 %तक ऑफ जिसे आप खरीद सकेंगे ,मात्र 32,999रूपये तक की कीमत पर। इस स्मार्ट टीवी में आपको घर पर पूरा थिएटर जैसा माहौल मिलने वाला है। इस ब्रांडेड स्मार्ट टीवी 50 इंच स्क्रीन के साथ 4K डॉल्बी विजन, HDR 10, विविड पिक्चर इंजन और वाइड कलर गैमेट जैसे फीचर शामिल है। शियॉमी की इस स्मार्ट TV Under 60,000 में बिल्ट इन वाई- फाई, बिल्टइन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट ऑपरेशन फीचर्स दिए गए है।
धमाकेदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस स्मार्ट टीवी में 30 वॉट के आउटपुट वाला डॉल्बी ऑडियो स्पीकर दिया है, पावर के साथ क्लीयर और क्रिस्प ऑडियो डिलीवर करेगा। जिसमे वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड WiFi, ब्लूटूथ के साथ ही 3 HDMI, 2 USB और ऑप्टीकल पोर्ट हैं, जो डिवाइस कनेक्ट करने में आसानी होगी ।
घर पर ही पाए थीएटर जैसा माहौल लगाए ये शानदार क्वालिटी की स्मार्ट टीवी,देखे बंपर ऑफर
सोनी ब्राविया 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी
सोनी ब्रांड की स्मार्ट टीवी बेहतरीन विजुअल 4K अल्ट्रा एचडी रिजोल्यूशन, 60 Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री के वाइड व्यू एंगल के साथ देखने को मिल जाएगी। इस स्मार्ट टीवी में 20 वॉट आउटपुट वाले ओपन बफल स्पीकर में क्लीयर ऑडियो के लिए Dolby Atmos ऑडियो का फीचर शामिल किया गया है। इसपे नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइस जैसे इनबिल्ट एप्लीकेशन भी हैं।इस ब्रांडेड टीवी पर आपको मिलता है 32 %तक का डिस्काउंट जिसे आप 40,990 रूपये तक की कीमत पर आसानी से खरीद सकेंगे। इसके 43 इंच डिस्प्ले में बेहतरीन 4K HDR और मोशन फ्लो जैसा फीचर शामिल किया गया है।सोनी स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी, वॉचलिस्ट, वॉइस सर्च, गूगल प्ले और बिल्टइन क्रोमकास्ट जैसे स्पेशल फीचर्स देखने मिल जायेगे। सोनी की इस स्मार्ट टीवी में ईजी कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI और 1 USB पोर्ट है, जिसमें मल्टीपल डिवाइसेस कनेक्ट करना आसान हैं।
यह भी पढ़े :Chaitra Navratri 2024 Kanya Pujan: अष्टमी-नवमी के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें कन्या पूजन