गर्मी को खत्म करने आया Kuhl का वॉल माउंटेड फैन, ऑन करते ही कम कर देगा 12 डिग्री तापमान, रिमोट से हो जाएगा कनेक्ट

गर्मी को खत्म करने आया Kuhl का वॉल माउंटेड फैन, ऑन करते ही कम कर देगा 12 डिग्री तापमान, रिमोट से हो जाएगा कनेक्ट, भारतीय बाजार में एक वॉल माउंटेड पंखा आ गया है, जो अन्य वॉल माउंटेड पंखों से काफी अलग है। सबसे खास बात यह है कि यह पंखा रिमोट से काम करता है। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स भी हैं, जो इस गर्मी के मौसम में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
यह भी पढ़ें :-टेक मार्केट में सभी कंपनियों को पछाड़ने आ गया है HONOR कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन, कीमत देखकर वाह–वाह कर रहे लोग
BLDC टेक्नोलॉजी वाला स्टाइलिश वॉल माउंटेड फैन
हम आपको बता दे की भारत में कुहल की तरफ से एक स्टाइलिश वॉल माउंटेड फैन को लॉन्च किया गया है, जो BLDC टेक्नोलॉजी से लैस है. इसका नाम है Kuhl Inspira W1 Wall Fan. ये एक पावर सेविंग BLDC वॉल फैन है, जो रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. इसमें BLDC मोटर टेक्नोलॉजी दी गई है.
BLDC मोटर टेक्नोलॉजी क्या है?
अब सवाल उठता है कि यह तकनीक कैसे काम करती है, तो आपको बता दें कि इस तकनीक में ब्रशलेस डीसी मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे पंखा चलने के दौरान कम बिजली की खपत करता है। साथ ही आवाज भी कम होती है. इन पंखों को आप इनवर्टर की मदद से भी चला सकते हैं.
पंखे की स्पीड क्या है?
हम आपको बता दे की ये मात्र 28 वॉट की पावर खर्च करता है. ये पंखा 1200 RPM की टॉप स्पीड पर चलता है. साथ ही ये कमरे में 77 CMM की दर से हवा का फ्लो करता है, जिससे कमरा ठंडा और काफी कम्फर्टेबल हो जाता है.
कैसा है हवा का फ्लो?
हम आपको बता दे की पंखे की स्पीड को रिमोट के जरिए कम या ज्यादा किया जा सकता है. इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि इस पंखे को सभी दिशाओं में घुमाया जा सकता है. इस फीचर से पूरे कमरे में हवा का फ्लो बना रहता है. साथ ही अपनी सहूलियत के हिसाब से इस पंखे को आगे की तरफ झुकाया भी जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-बजट सेगमेंट में पेश हुआ Poco का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन, मात्र आठ हजार में मिलेंगे बेस्ट फीचर्स के साथ तगड़ी बेटरी
कीमत और उपलब्धता
इसमें डिजिटल स्पीड इंडिकेटर दिया गया है. ये फैन 5 साल की वारंटी के साथ आता है. इसे आप देशभर के डीलर्स और रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत ₹4099 रखी गई है.