Game Changer Review: ‘गेम चेंजर’ में राम चरण की एक्टिंग ने डाली जान, कियारा ने भी किया कमाल, देखें यहां रिव्यू…
Game Changer Review: वक्त दिया बदल गया, जज्बात बदल दिया गया…ये बोल तो आपने सुना ही होगा। एक समय सोशल मीडिया पर ये लाइन काफी वायरल हुई थी। साउथ सुपरस्टार राम स्टेज और राकांपा की फिल्म ‘गेम चांगर’ को देखने के बाद बस यही प्रारंभिक मन में आता है। एक आम आदमी से प्रशंसक अधिकारी, एक प्रशंसक से निदेशक और निदेशक से मुख्यमंत्री…बस इसी सफर को फिल्म में बड़ी ही सरलता के साथ दिखाया गया है।
फिल्म में राजनीतिक पार्टी की कहानी दिखाई गई है जो जागते-जागते समय बस तय करना ही बाकी है। कैसे उस पार्टी का सामना करना पड़ता है जब राम चरण यानी राम नंद से होते हैं, कैसे पूरा का पूरा गेम ही एक रीसायकल अधिकारी बदल कर रख देता है, फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है।
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म की शुरुआत राम चरण नी राम नंदन की धांसू अभिनेत्री से हुई है। राम नंदन एक पुरातत्व अधिकारी हैं जो अपने जिलों से गरीबी और गरीबी को पूरी तरह से दूर करना चाहते हैं। वो जगह-जगह पर सामान बनाता है और गैर कानूनी ढंढों को बंद करवाता है।
Read more IPS PROMOTION NEWS: 5 IG, 7 DIG सहित इन IPS अफसरों को मिला प्रमोशन,यहाँ देखे लिस्ट
गेम चेंजर’ मूवी रिव्यू
Game Changer Reviewडायरेक्टर शंकर ने फिर भ्रष्टचार के खिलाफ थीम पर बड़े स्केल पर फिल्म बनाई है। लेकिन अफसोस कि वह फिल्म ‘गेम चेंजर’ की कहानी में कुछ नया नहीं पेश कर पाए। फिल्म देखकर लगता है कि उन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों की कहानी को ही नए अंदाज में पेश कर दिया। कभी यह फिल्म आपको कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’ की याद दिलाती है, तो कभी आपको अनिल कपूर की ‘नायक’ याद आ जाएगी।