छत्तीसगढ़

IPS PROMOTION NEWS: 5 IG, 7 DIG सहित इन IPS अफसरों को मिला प्रमोशन,यहाँ देखे लिस्ट

IPS PROMOTION NEWS: राज्य सरकार ने IPS अफसरों के प्रमोशन आदेश जारी किये हैं। 5 IPS प्रमोशन पाकर अब IG बन गये हैं, तो वहीं 7 DIG प्रमोट हुए हैं। जिन 5 आईपीएस को आईजी प्रमोट किया गया है, उसमें दो अभी मौजूदा रेंज आईजी हैं, लेकिन अब वो प्रभारी आईजी से आईजी हो जायेंगे। दुर्गरेंज आईजी रामगोपाल गर्ग, राजनांदगांव आईजी दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य और बालाजी सोमावार को को आईजी पदोन्नत किया गया है। वहीं जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है।

Read more :Raigarh News: बच्चों का सर्वांगीण विकास और कुपोषण दूर करना हमारी पहली जिम्मेदारी-सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव

IPS PROMOTION NEWS वहीं आईपीएस संतोष कुमारसिंह, इंदिरा कल्याण एलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोसिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रू बहादुर सिंह और लाल उमैद सिंह को डीआईजी पदोन्नत किया गया है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button