देश

Farmer News: किसानों को लेकर केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, ये होगा फायदा, जाने डिटेल्स

Farmer News : केंद्र सरकार अब आने वाले समय में किसानों को नया आईडी कार्ड देने वाली है। ये आईडी कार्ड आधार कार्ड के जैसा ही होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जल्दी शुरू होने वाला है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद किसानों को आधार कार्ड जैसा यूनिक आईडी दिया जाने वाला है। इस यूनिक आईडी के कारण कृषि क्षेत्र की विभिन्न योजनाएं किसानों के पास बिना किसी दिक्कत के पहुंचेगी। फसल की एमएसपी की कीमत और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भी इस आईडी से मदद होगी।

फिलहाल किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करने से पहले डॉक्यूमेंट की पड़ताल करनी पड़ती है। इसमें किसानों का समय तो बर्बाद होता ही है, इसके साथ ही पैसे भी खर्च होते है, इसके साथ ही उन्हें तकलीफों का सामना भी करना पड़ता है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए सरकार किसानों की जानकारी इक्कठा करनेवाली है।

Farmer News: बता दें कि किसानों को ये पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए देशभर में कैंप लगाए जाएंगे। कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने हाल ही में यह जानकारी दी। देवेश चतुर्वेदी ने मीडिया को यह भी बताया कि, पंजीकरण प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे और अक्टूबर के पहले सप्ताह में इस पर काम शुरू हो जाएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button