Faridabad News: बड़े आतंकी साजिश का पर्दाफाश, डॉक्टर के कमरे से 300 किलो RDX, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Faridabad News देश में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। दिल्ली से लगे हरियाणा के फरीदाबाद शहर में डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX, 2 AK-47 और कारतूस भी बरामद किया है। इसके साथ ही दिल्ली-NCR को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
फरीदाबाद में डॉक्टर के किराये के कमरे से RDX बरामद
पुलिस ने यहां से 300 किलोग्राम RDX, एक एके-47 राइफल, 84 कारतूस और पांच लीटर केमिकल बरामद किया। बरामद सामानों की कुल संख्या 48 बताई जा रही है। खुफिया ब्यूरो की टीम भी इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को यहां से 14 बैग बरामद हुए, जो काफी भारी थे। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर ने यह कमरा करीब तीन माह पहले किराये पर लिया था। हालांकि, स्थानीय पुलिस जैसे डीसीपी एनआईटी मकसूद अहमद, धौज थाना एसएचओ और पुलिस प्रवक्ता ने इस तरह की किसी गिरफ्तारी या हथियारों की बरामदगी होने से इनकार कर दिया है।
शहर दहलाने की साजिश नाकाम
एक अन्य बड़ी सफलता में, गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से एक डॉक्टर समेत तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये संदिग्ध ‘जहर’ के जरिये देश में बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तेलंगाना निवासी डॉक्टर अहमद मोहीउद्दीन सैयद, यूपी के आजाद सुलेमान शेख और सुहैल शामिल हैं।
आरोपियों के पास से आधुनिक हथियारों के साथ तीन विदेशी पिस्तौल, 30 कारतूस और चार लीटर कैस्टर ऑयल बरामद हुआ। कैस्टर ऑयल का उपयोग ‘रिकिन’ नामक घातक और बेहद विषैले जैविक जहर को तैयार करने में होता है। यह जहर शरीर में प्रवेश करने पर कोशिकाओं में प्रोटीन बनने की प्रक्रिया को रोक देता है, जिससे अंग काम करना बंद कर देते हैं।
जैश समर्थक डॉक्टर आदिल भी गिरफ्तार
इस नेटवर्क का कनेक्शन सहारनपुर से भी जुड़ा है। एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में श्रीनगर में पोस्टर लगाने वाले डॉ. आदिल (MBBS व एमडी मेडिसिन) का कनेक्शन खंगाल रही हैं। आदिल को श्रीनगर पुलिस ने तीन दिन पहले सहारनपुर के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: Raigarh News: टिल्लू शर्मा विवाद: भड़काऊ टिप्पणी के बाद समाज की सख्त मांग — गिरफ्तारी नहीं तो आंदोलन तेज
आदिल मूलरूप से अनंतनाग का रहने वाला है। श्रीनगर पुलिस ने अनंतनाग में आरोपी के घर से सर्च ऑपरेशन के दौरान एके 47 भी बरामद की थी। अस्पताल प्रबंधन आदिल को बर्खास्त कर चुका है।



