टेक्नोलोजी

Facebook-Instagram को टक्कर देने आ रहा Jio का ये नया ऐप

 Jio Short video app:शॉर्ट वीडियो ऐप की दुनिया में Facebook और Instagram को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है. मेटा के रील फीचर से मुकाबला करने के लिए Jio एक नई ऐप पेश करने की प्लानिंग कर रहा है. भारतीय टेलीकॉम कंपनी एक इंडियन बेस्ड शॉर्ट वीडियो ऐप Platform लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम रील के जैसा ही काम करेगी. अब सोशल मीडिया यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा, जहां उन्हें ऑर्गेनिक ग्रोथ मिलेगी और बढ़िया कमाई का भी मौका मिलेगा. रिलायंस जियो की नई ऐप की ज्यादा जानकारी हम आगे बता रहे हैं.

रिलायंस जियो एक दूसरी कंपनी के साथ मिलकर शॉर्ट वीडियो ऐप बनाएगा. रोलिंग स्टोन्स इंडिया की प्रेस रिलीज के मुताबिक क्रिएटिवलैंड एशिया और जियो प्लेटफॉर्म्स ने Platform ऐप बनाने के लिए पार्टनरशिप की है. इस ऐप को एंटरटेनर्स के लिए पेश किया जाएगा. अपकमिंग ऐप का उद्देश्य स्टार एंटरटेनर्स को ऑर्गेनिक ग्रोथ और बेहतर मोनेटाइजेशन सिस्टम प्रदान करना है, ताकि यूजर्स को अच्छी कमाई करने का मौका मिले.

Read more:अब फोन करने वाले के नंबर के साथ दिखेगा,फोटो भी TRAI ने जारी किया नियम

Jio की नई ऐप से जुड़ी 10 खास बातें
Platform को रिलायंस जियो के टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर, टेलीकॉम सेक्टर में सबसे बड़े कंज्यूमर बेस, कंपनी की अलग-अलग एंटरटेनमेंट और डिजिटल ऐप्स की मौजूदगी का फायदा मिलेगा.
जियो की नई ऐप में पहले 100 फाउंडिंग मेंबर को इनवाइट के जरिए जॉइन कराया जाएगा.
इन पहले 100 फाउंडिंग मेंबर की प्रोफाइल पर गोल्डन टिकट मिलेगा.
ये फाउंडिंग मेंबर रेफरल प्रोग्राम के जरिए नए आर्टिस्ट्स को प्लेटफॉर्म जॉइन कराएंगे.
ये नए मेंबर्स प्लेटफॉर्म ऐप में जुड़ने वाले लेटेस्ट फीचर्स का सबसे पहले एक्सपीरिएंस ले पाएंगे.

अपकमिंग ऐप को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी बीटा टेस्टिंग पहले से चल रही है.
मेटा के पेड अल्गोरिदम की जगह जियो यूजर्स की रैंकिंग और रेपुटेशन ऑर्गेनिक तरीके से बढ़ाएगा. इससे क्रिएटर्स को उनके टैलें

 Jio Short video app:Jio का Platform ऐप ऐसे क्रिएटर, सिंगर, एक्टर, म्यूजिशियन, डांसर, कॉमेडियन, फैशन डिजायनर और अन्य सभी यूजर्स के लिए है, जो कल्चरल इंफ्लूएंसर बनना चाहते हैं. इस तरह अलग-अलग फील्ड में काम करने के इच्छुक यूजर्स को एक अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.

Related Articles

Back to top button