EPFO: UPI से निकलेगा PF का पैसा, यहां जानें कब से शुरू होगी यह खास सुविधा?

EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सिस्टम में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके बाद पीएफ का पैसा निकालना लगभग उतना ही आसान हो जाएगा, जितना कि मोबाइल से किसी को पैसे भेजना. जी हां, जल्द ही आपको यूपीआई (UPI) के जरिए पीएफ निकासी की सुविधा मिलने वाली है.
कब से शुरू होगी सुविधा
ताजा जानकारी के मुताबिक, ईपीएफओ अगले दो से तीन महीनों के भीतर इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी में है. इसके लिए ईपीएफओ ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है. योजना के अनुसार, शुरुआत में यह सुविधा ‘भीम ऐप’ (BHIM App) पर उपलब्ध कराई जाएगी. ऐप के जरिए रिक्वेस्ट डालनी होगी और वेरिफिकेशन के बाद पैसा सीधे आपके खाते में आ जाएगा.
सीधे बैंक खाते में आएगा पैसा
वर्तमान व्यवस्था की बात करें तो अभी 5 लाख रुपये से कम के ऑनलाइन एडवांस क्लेम को ‘ऑटो-मोड’ में निपटाने में भी कम से कम तीन वर्किंग डेज (कामकाजी दिन) का समय लग जाता है. वहीं, अगर रकम बड़ी हो तो मैनुअल प्रोसेसिंग के कारण वक्त और भी ज्यादा लगता है. लेकिन नई यूपीआई व्यवस्था इस इंतजार को खत्म कर देगी.
जैसे ही कोई सदस्य बीमारी, बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसी स्वीकृत श्रेणियों (Permitted Categories) के लिए क्लेम सबमिट करेगा, ईपीएफओ का सिस्टम बैकएंड पर तुरंत उसकी जांच और प्रमाणीकरण करेगा. सब कुछ सही पाए जाने पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के माध्यम से पैसा इंस्टेंटली आपके यूपीआई से लिंक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
read more Today Cg News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ‘ADHYAY – The Women Who Lead’ का विमोचन
क्या होगी लिमिट
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के लिए शुरुआत में कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. चूंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यूपीआई ट्रांजेक्शन की कुछ सीमाएं तय कर रखी हैं, इसलिए पीएफ निकासी भी उन्हीं नियमों के दायरे में होगी.
EPFOएक अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल पूरी अनुमति राशि भीम ऐप के जरिए नहीं निकाली जा सकेगी. इसके लिए एक लिमिट सेट की जाएगी, हालांकि यह लिमिट कितनी होगी, इस पर अंतिम फैसला होना अभी बाकी है. शुरुआत में यह सर्विस केवल भीम ऐप पर मिलेगी, लेकिन सबकुछ ठीक रहा तो इसे अन्य फिनटेक ऐप्स जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे तक भी ये सुविधा दे दी जाएगी.



