देश
भूकंप के झटको से थरा उठा यह राज्य; घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता

Earthquake in Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में शनिवार यानि आज सुबह भूकंप के जोरदार झटकों से दहशत फैल गई। यह भूकंप मंडी शहर में आया और एक के बाद एक 3 बार जोरदार झटके लगे। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई, लेकिन आज सुबह करीब ढाई बजे आए इस भूकंप से लोग डर गए। परिवार-बच्चों के साथ लोग घर से बाहर बैठे रहे। सुबह तक लोग सड़कों पर ही रहे।
Earthquake in Himachal Pradesh
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की पुष्टिकी :-
बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर की गहराई में मिला है। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन क्योंकि हिमाचल का मंडी जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील शहरों वाले जोन 5 में आता है, इसलिए यहां के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। छोटे-छोटे भूकंप किसी बड़े भूकंप के आने की आहट हो सकते हैं।