देश

Earthquake: भारत के इस पड़ोसी देश में भूकंप का जोरदार झटका, सुबह-सुबह कांपी धरती, जानिए रिएक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

Earthquake: पाकिस्तान की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल उठी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सोनमियानी इलाके में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके देर रात एक बजकर 21 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे।

 

सोनमियानी में भूकंप का केंद्र

बता दें कि सोनमियानी दक्षिण-पूर्वी बलूचिस्तान का एक तटीय गांव है, कराची से लगभग 87 किलोमीटर दूर है। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार को सिबी शहर और बलूचिस्तान के आस-पास के इलाकों में 3.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे

 

 

 

 

बलूचिस्तान और दक्षिणी पाकिस्तान का हिस्सा भूंकप की दृष्टि से संवेदनशील इलाके में आते हैं। यहां इंडो-ऑस्ट्रेलियाई टेक्टोनिक प्लेट धीरे-धीरे यूरेशियन प्लेट से टकरा रही है जिसके चलते इस इलाके में समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं।

 

पाकिस्तान में आए कुछ बड़े भूकंप

28 दिसंबर 1974: हुनजा (उत्तरी क्षेत्र) में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई।स्वात, हजारा और हुनजा जिलों में भारी नुकसान हुआ। करीब 5,300 लोगों की मौत हुई।

 

read more Rashifal For Today: मीन राशि वालों आज का दिन आपके लिए कारोबार में बढ़िया रहने वाला है, जाने अन्य राशियों का राशिफल

 

 

Earthquake8 अक्टूबर 2005: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और खैबर पख्तूनख्वा इलाके में इस भूकंप से भारी तबाही हुई। यह पाकिस्तान में आया अब तक का सबसे विनाशकारी भूंकप था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6मापी गई। करीब 80 हजार लोगों की मौत हुई(कुछ अनुमानों में 1,00,000 से ज्यादा)। मुजफ्फराबाद, बालाकोट आदि क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।

Related Articles

Back to top button