देश

Earthquake: Earthquake के तेज झटकों से फिर सहमा भारत का ये हिस्सा, जानिए कितनी रही तीव्रता?

Earthquake हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि रविवार शाम 4 बजकर 10 मिनट 5 सेकंड पर हरियाणा के झज्जर में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 28.63 उत्तरी अक्षांश और 76.72 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।

 

गुजरात के कच्छ में भूकंप

इससे पहले 31 जुलाई को गुजरात के कच्छ जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप अनुसंधान संस्थान (ISR) ने यह जानकारी दी थी। गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया था कि गुरुवार सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र जिले के बेला से 16 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित था। जिला आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं।

कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से ‘अत्यंत उच्च जोखिम’ क्षेत्र है और वहां कम तीव्रता के भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं। कच्छ में 2001 में भूकंप ने तबाही मचाई थी। ये पिछले 200 सालों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। जिले के कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गए थे, जबकि इस भूकंप के कारण 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख लोग घायल हो गए थे।

 

Read more CG Current News: छत्तीसगढ़ में कल जारी होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का राशि ….

 

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके

Earthquake, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 22 जुलाई की सुबह भूकंप आया था। लेकिन जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि सुबह 6.0 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में 28.29 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.21 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।

Related Articles

Back to top button