Business

सरकार ने इतने % तक बढ़ाई इन दवाओं की कीमत, जाने कौन-सी दवाई हुयी महंगा और क्यों लिया गया ये फैसला

NPPA: नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने कुछ दिन पहले ही कि बड़ी घोषणा. सरकार ने कुछ जरूरी दवाओं की कीमतें 50% तक बढ़ा दी हैं। ये दवाएं बहुत सारी बीमारियों जैसे अस्थमा, ग्लूकोमा, तपेदिक और मानसिक बीमारियों के लिए इस्तेमाल होती हैं। आइये जानते है किन दवाईयों में कीमतें बढ़ी।

Read More:Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच हुयी झड़प, 1 दर्जन से अधिक घायल… जाने क्या?है पूरा मामला

दवाईयो के कीमत में बढ़ाने कि वजह

 

  • दवा बनाने वाली कंपनियां: इन कंपनियों का कहना है कि दवा बनाने में लगने वाले सामान बहुत महंगे हो गए हैं। इसलिए उन्हें दवाओं की कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं।

 

  • दवाएं बंद होने का खतरा: अगर कीमतें नहीं बढ़ाई गईं तो कुछ कंपनियां ये दवाएं बनाना बंद कर सकती थीं। इसका मतलब ये होता कि इन दवाओं की कमी हो जाती और बीमार लोगों को इलाज के लिए दवाएं नहीं मिल पाती।

 

  • सभी लोगों के लिए दवाएं: सरकार चाहती है कि हर कोई इन जरूरी दवाओं को खरीद सके। इसलिए सरकार ने कीमतें थोड़ी बढ़ाई हैं, लेकिन इतनी ज्यादा नहीं कि दवाएं बहुत महंगी हो जाएं।

 इस बीमारी कि दवाई कि कीमतों में बढ़ोतरी

   * अस्थमा के लिए दवाएं

    *  आंखों की बीमारियों के लिए दवाए

     *  तपेदिक के लिए दवाए

     * मानसिक बीमारियों के लिए दवाएं

 

Read More:CNG Rate Hike : आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई कि मार, जानें क्यों महंगी होगी CNG?

 मंहगी हुयी दवाईयो के लिस्ट 

  • Benzylpenicillin (1 million IU injection)
  • Atropine injection (0.6 mg/ml)
  • Streptomycin powder for injection (750 mg and 1000 mg)
  • Salbutamol tablet (2 mg and 4 mg and respirator solution 5 mg/ml)
  • Pilocarpine (2% drops)
  • Cefadroxil tablet (500 mg)
  • Desferrioxamine for injection (500 mg)
  • lithium tablets (300 mg)

Read more:CNG Rate Hike : आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई कि मार, जानें क्यों महंगी होगी CNG?

NOTE:  ये फैसला लेने से पहले सरकार ने काफी विचार किया है। सरकार चाहती है कि एक तरफ तो दवाएं सभी को मिलती रहें और दूसरी तरफ दवा बनाने वाली कंपनियां भी नुकसान में न जाएं।

Related Articles

Back to top button