Donald Trump Tariff Impact: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ का किया एलान, 1 अगस्त से जुर्माना भी लगेगा… से

Donald Trump Tariff Impact अमेरिका के राष्ट्रपति और संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) और अतिरिक्त जुर्माना लगाने घोषणा कर दी है। यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही थी। ट्रंप ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘truth social’ पर साझा करते हुए कहा कि यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा।
भारत पर क्यों लगा टैरिफ?
ट्रंप ने कहा कि भारत “हमारा मित्र” है, लेकिन बीते कई वर्षों में भारत के साथ अमेरिका का व्यापार अपेक्षाकृत कम रहा है। इसके पीछे उन्होंने भारत द्वारा लगाए गए “अत्यधिक टैरिफ” को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा आयात शुल्क हैं, जो अमेरिकी व्यापार के रास्ते में बाधा बनते हैं।
इसके अलावा ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरण खरीदने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया रूस से यूक्रेन युद्ध रोकने की मांग कर रही है, ऐसे में भारत का रूस से व्यापार बढ़ाना “गलत दिशा में उठाया गया कदम” है।
व्यापार आंकड़े क्या कहते हैं?
वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का निर्यात 22.8% बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया है, जबकि अमेरिका से भारत का आयात 11.68% बढ़कर 12.86 अरब डॉलर रहा। यह दिखाता है कि द्विपक्षीय व्यापार में तेजी आ रही थी, लेकिन ट्रंप के इस कदम से इस रफ्तार को झटका लग सकता है।
भारत सरकार उठाएगी कदम?
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने ट्रंप के ऐलान को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा कि इससे भारतीय बाजार पर असर पड़ेगा और चीजें महंगी होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन से बातचीत करेगी और जल्द ही यह फैसला वापस लिया जा सकता है। खंडेलवाल ने कहा “मुझे विश्वास है कि ट्रंप प्रशासन को जल्द ही अपनी गलती का एहसास होगा और वे इस फैसले को पलट देंगे,”।
Donald Trump Tariff Impact है कि भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर यह फैसला एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। जहां एक ओर द्विपक्षीय व्यापार में तेजी देखी जा रही थी, वहीं ट्रंप के इस फैसले ने नई अनिश्चितता खड़ी कर दी है। आने वाले हफ्तों में भारत सरकार की प्रतिक्रिया और दोनों देशों के बीच संवाद की दिशा पर सभी की नजरें होंगी।