अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला

नई दिल्लीः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे कि इसी दौरान उनको निशाना बनाकर फायरिंग की गई। ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और मंच के नीचे झुक गए। इस दौरान भीड़ में चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। तुरंत सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लिया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला
Read more : Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में नाबालिग युवक ने दिया घटना को बड़ा अंजाम, इलाके में मंची हड़कंप
घटना के बाद ट्रंप ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी कानूनी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बटलर, पेनसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी पर तुरंत कदम उठाए। मैं रैली में मारे गए शख्स के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, और साथ ही एक अन्य व्यक्ति जो घायल हुआ है उसके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है। यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा कृत्य हो सकता है। इस समय मारे गए हमलावर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी। मुझे तुरंत अहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज़ गोली की आवाज सुनी और तुरंत महसूस किया कि गोली स्किन को चीरती हुई निकल गई है। मुझे अहसास हुआ कि बहुत खून बह रहा है। भगवान अमेरिका की रक्षा करे!’