मनोरंजन

Diwali 2022: हर इंडियन लुक में परफेक्ट लगती हैं TV की ये हसीनाएं,आप भी कॉपी करें टीवी की इन हसीनाओं के लुक

Fashion Tips for Diwali 2022: दीवाली आने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। ऐसे में लोगों ने बाजारों में शॉपिंग करनी शुरू कर दी है। ऐसे में आप भी टीवी सितारों से टिप्स लेकर अपनी दीवाली को ग्लैमरस बना सकते हैं।

दीवाली पर कॉपी करें टीवी की इन हसीनाओं के लुक
अगर आप भी दीवाली लुक को लेकर कंफ्यूज हैं जो हम आपको ये काम आसान किए देते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी की टॉप अदाकाराओं के अलग अलग लुक्स दिखाने जा रहे हैं। इन लुक्स को देखकर आपको भी समझ आ जाएगा कि इस दीवाली पर आप किस तरह के आउटफिट का चुनाव करने वाली हैं।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली अक्सर देसी अवतार में नजर आती हैं। हालांकि असल जिंदगी में रुपाली गांगुली कई बार वैस्ट्रन लुक में दिखती है। इस दीवाली पर आप रुपाली गांगुली की तरह इंडोवैस्ट्रन का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।

 

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार शिवांगी जोशी अपने भारीभरकम लहंगे के लिए जानी जाती हैं। आप शिवांगी जोशी की तरह इस दिवाली पर लहंगा कैरी कर सकती हैं।

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
अगर आप इस दीवाली पर कुछ हटके लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप ऐश्वर्या शर्मा से इंस्पायर हो सकती हैं। तस्वीर में ऐश्वर्या शर्मा का मराठा लुक दमदार लग रहा है।

आयशा सिंह (Ayesha Singh)
गुम है किसी के प्यार में की सई वैसे तो भारीभरकम लिबास से बचती है लेकिन कभी भी वो स्टाइलिश आउटफिट ट्राई करती है। इस तस्वीर में आयशा सिंह की भारीभरकम ज्वैलरी लहंगे पर कमाल लग रही है। जिसके साथ आयशा सिंह ने मैचिंग ब्लैजर कैरी किया है।

हिना खान (Hina Khan)
इस दीवाली पर आप अनारकली सूट को भी अपनी पसंद बना सकती हैं। हिना खान इस सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं।

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
आप तेजस्वी प्रकाश की तरह भड़कीली ड्रेस पहनकर सबका दिल जीत सकती हैं। इस तस्वीर में तेजस्वी प्रकाश का ये चमकीला गाउन कमाल लग रहा है।

 

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे शादी के बाद अक्सर बनारसी साड़ी पहनकर पोज देती नजर आती हैं। अंकिता लोखंडे की तरह आप भी बानरसी साड़ी पहनकर दिवाली पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं।

सुरभि चांदना (Surbhi Chandna)
साड़ी का फैशन कभी भी खत्म नहीं होता। आप सुरभि चांदना की तरह डिजाइनर साड़ी पहनकर हर महफिल की जान बन सकती हैं। तस्वीर में सुरभि चांदना बला की खूबसूरत लग रही हैं।

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)
कुछ लोगों को दिवाली पर भी वैस्ट्रन ड्रैस कैरी करने में मजा आता है। ऐसे में आप जेनिफर विंगेट के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

 

Related Articles

Back to top button