धांसू लुक और किलर बॉडी के साथ लांच हुआ Honor Magic Vs 3,देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन

धांसू लुक और किलर बॉडी के साथ लांच हुआ Honor Magic Vs 3,देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन आइये आज हम आपको बताते है इस स्मार्टफोन के बारे में जिसका नाम है Honor Magic Vs 3,इस स्मार्टफोन की एक खासियत जान दौड़े दौड़े जायेगे खरीदने को तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डटेल-
धांसू लुक और किलर बॉडी के साथ लांच हुआ Honor Magic Vs 3,देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन

Read Also: मार्केट में हल्ला बोल रही New Mahindra Scorpio N जिसमे मिलेगा शक्तिशाली इंजन और सॉलिड लुक
Honor Magic Vs 3 कीमत
Honor Magic Vs 3 के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट को चीन में 6,999 युआन (लगभग 80,000 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन 12GB + 512GB और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन में भी आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 7,699 युआन (लगभग 88,000 रुपये) और 8,699 युआन (लगभग 1,00,000 रुपये) है। फोन वर्तमान में किलियन स्नो, टुंड्रा ग्रीन और वेलवेट ब्लैक (चीनी भाषा से अनुवादित) में खरीदने के लिए
धांसू लुक और किलर बॉडी के साथ लांच हुआ Honor Magic Vs 3,देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन
Honor Magic Vs 3 प्रोसेसर
डुअल-सिम (नैनो) Honor Magic Vs 3 Android 14-बेस्ड MagicOS 8.0.1 के साथ शिप होता है। इसमें 7.92-इंच OLED मेन इनर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,344 x 2,156 पिक्सल है। इनर डिस्प्ले का साइज 6.43-इंच (1,060 x 2,376 पिक्सल) है और यह भी OLED पैनल है। दोनों LTPO स्क्रीन हैं, जो 3840Hz PWM डिमिंग और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर काम करता है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। फोन में Honor द्वारा डेवलप टाइटेनियम हिंज का इस्तेमाल किया गया है।



