Deva Review: ओपनिंग डे पर ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव, जानें कितना की कमाई…

Deva Review: इस फिल्म का टीजर देखने के बाद लगा था कि फिर से एक्शन होगा, वायलेंस होगी लेकिन यहां तो कहानी, सस्पेंस, थ्रिल सब एक साथ मिल गया. शाहिद वो एक्टर बन चुके हैं जो अब कभी निराश नहीं करते. देवा के किरदार में उनका कनविक्शन वैसा ही है जैसा मलयालम सिनेमा इन दिनों दिखा रहा और इस फिल्म के डायरेक्टर भी मलयालम फिल्मों के बड़े डायरेक्टर हैं. यह फिल्म जबरदस्त एंटरटेनमेंट देती है और शाहिद इसे देखने की बहुत बड़ी वजह देते हैं.
कहानी
देवा एक सिरफिरा पुलिसवाला है, वर्दी नहीं पहनता, किसी की नहीं सुनता, अपने मन की करता है. उसके भाई जैसे साथी को कुछ लोग उस फंक्शन में मार देते हैं जहां उसे अवॉर्ड मिलना होता है. देवा इस केस की जांच करता है लेकिन खुद देवा के साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि पूरी कहानी पलट जाती है. आगे क्या होता है ये देखने थिएटर जाइए. ये 2013 में आई मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है लेकिन कहानी को वहां से अडेप्ट किया गया है.
कैसी है फिल्म
Deva Reviewये फिल्म जबरदस्त एंटरटेनर है, शाहिद कपूर का ऐसा अंदाज दिखता है कि आप कबीर सिंह को भूल जाएंगे. कहानी शुरू से आपको बांध लेती है और उसके बाद एक के बाद एक कमाल के सीन और शाहिद का जबरदस्त परफॉर्मेंस, आप 1 सेकेंड के लिए स्क्रीन से हटते नहीं हैं. एक्शन सीन कमाल के हैं, सारे सीन बहुत ज्यादा कन्विंसिंग लगते हैं. मुंबई के स्लम्स को अच्छे से दिखाया गया है, कहानी में आगे क्या होगा आपको पता नहीं चलता और इसलिए आप एंड तक सांस थामे रहते हैं.