राजनीतिक

Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की..

Delhi Election दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी 29 सीटों की सूची जारी की है। भाजपा की दूसरी सूची में कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है, जहां करावल नगर से टिकट दिया गया है तो वहीं राज करण खत्री को नरेला से और सूर्य प्रकाश खत्री को तिमार पुर से दावेदार बनाया गया है गजेंद्र दराल को मुंडका से तो बजरंग शुक्ला को किराड़ी सीट से इलिनोइस के मैदान में उतारा गया है। तो वहीं कर्म सिंह कर्मा को सुल्तानपुर माजरा सीट से, करनैल सिंह शकूर बस्ती सीट से, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर सीट से, मनोज कुमार जिंदल सदर बाजार से और अश्विन जैन मित्र चौक से टिकट दिए गए हैं।भाजपा की इस दूसरी लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button