राजनीतिक

Delhi Election 2025: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान..

Delhi Election 2025 Date देश की राजधानी दिल्ली में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी ‘आप’ वापसी के लिए पूरजोर ताकत लगा रही है तो दूसरी ओर भाजपा-कांग्रेस भी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि निर्वाचन आयोग आज यानि 7 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है। माना जा रहा है कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। ज्ञात हो कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने मैदान में उतरकर जनता के बीच पैठ बनानी शुरू कर दी है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अब तक 48 और भाजपा ने सिर्फ 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हैं। इतना ही नहीं राजनीतिक दलों ने वादे औ दावे का दौर भी शुरू कर दिया है

Delhi Election 2025दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कुल एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को मतदाता की अंतिम सूची जारी की, जिसमें जिनमें कुल 83 लाख 49 हजार 645 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता शामिल हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1261 है। उन्होंने कहा कि अब तक मतदाता पहचान पत्र पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के मामले में 24 लोगों के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नए मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के खिलाफ चेतावनी दी है।

 

Related Articles

Back to top button