देश

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली CM के बाद ये 6 मंत्रियां हाेंगे कैबिनेट का हिस्सा..

Delhi CM Oath Ceremonyदिल्ली के सरकार गठन की तस्वीर साफ हो गई है. कल होने वाले शपथ ग्रहण में कौन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. यह तो स्पष्ट हो गया. रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है. ऐसे में उनकी कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी इस पर सस्पेंस बरकरार है.

 

दिल्ली सरकार में नहीं होगा डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री के साथ 6 मंत्री कल लेंगे शपथ

मिली जानकारी के अनुसार सीएम पद की रेस में शामिल नेताओं को पार्टी दिल्ली सरकार का हिस्सा बना सकती है. इनमें सीएम पद के प्रबल दावेदार रहे पूर्व सीएम के बेटे प्रवेश वर्मा को कैबिनेट में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है. हालांकि सीएम के नाम के ऐलान के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें डिप्टी सीएम बना सकता है.

 

दिल्ली BJP विधायक दल की बैठक शुरू, पर्यवेक्षक बीजेपी दफ्तर पहुंचे, थोड़ी देर में CM के नाम का ऐलान

इसके अलावा पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और रोहिणी सीट से विधायक विजेंद्र गुप्ता को पार्टी उनके अनुभव को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकते है. गुप्ता 3 बार के विधायक और विपक्ष में रहने के दौरान नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा चुके है. हालांकि मुख्यमंत्री पद के दावदारों में उनका भी नाम शामिल था. लेकिन इस रेस वह पीछे रह गए.

 

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की CM! RSS ने दिया महिला मुख्यमंत्री का प्रस्ताव, BJP ने लगाई मुहर?

Delhi CM Oath Ceremonyदिल्ली सरकार के मंत्रियों की लिस्ट मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय, जनकपुरी से विधायक और आरएसएस के करीबी माने जाने वाले आशीष सूद, घोंडा विधानसभा सीट से विधायक अजय महावर और मादीपुर सीट से पहली बार विधायक बने कैलाश गंगवाल का नाम शामिल है.

Related Articles

Back to top button