
Delhi Assembly Electionsदिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस बीच भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी हैं। तीनों ही दलों द्वारा एक दूसरे पर खूब जुबानी हमला किया जा रहा है। हालांकि इस बीच कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट को जारी कर दिया है। बता कांग्रेस ने बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भडाना को अपना उम्मीदवार बनाया है।
तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम
Delhi Assembly Electionsबता दें कि इससे पूर्व दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 16 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को जारी किया था। कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में कृष्णा तीरथ का नाम भी शामिल है, उनको पटेल नगर से टिकट दिया गया है तो वहीं धर्मपाल लाकड़ा को मुंडका से उम्मीदवार बनाया गया है। एक सीट पर उम्मीदवार बदला गया है। गोकलपुर सीट से ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया गया है। पहले प्रमोद कुमार जयंत का नाम घोषित किया गया था, अब ईश्वर बागड़ी दावेदारी करेंगे। पार्टी ने अरीबा खान को ओखला से, पालम से मांगे राम को तो वहीं आर के पुरम से विशेष टोकस को टिकट दिया गया है। वहीं, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।