देश

Delhi AIIMS Fire: AIIMS अस्पताल के मदर एवं चाइल्ड ब्लॉक में लगी भीषण आग, 10 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं…

Delhi AIIMS Fire राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग एम्स के मदर एवं चाइल्ड ब्लॉक में लगी है। इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

सभी लोग सुरक्षित

बता दें कि शाम 5.15 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही कैंपस में लगे फायर सिस्टम से आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग को तेजी से नियंत्रित करने की कोशिश शुरू की गई। शीशे की बिल्डिंग होने की वजह से बिल्डिंग के अंदर धुएं का गुब्बार भर गया था। बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आईवीएफ वार्ड है, जबकि तीसरी मंजिल पर शिशु वार्ड है।

 

Read more Chhatisgarh Samachar : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धरमजयगढ़ में 62.36 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

Delhi AIIMS Fireआग लगने के तुरंत बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। जानकारी के मुताबिक सर्विस फ्लोर पर कार्यालय है और कार्यालय के सीलिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं है। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button