Cyber Frauds: RBI ने साइबर क्राइम रोकने के लिए उठाया ये बड़ा कदम….
Cyber Fraudsभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के नाम पर हो रहे डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ी तैयारी की है. केंद्रीय बैंक ने एक सभी बैंकों के लिए एक्सक्लूसिव ‘.bank.in’ इंटरनेट डोमेन रोलआउट करने का ऐलान किया है. डिजिटल फाइनेंशियल फ्रॉड रोकने के लिए यह ऐलान किया गया है. इसकी वजह से लोगों के लिए बैंक की असली और नकली वेबसाइट के बीच अंतर करना आसान हो जाएगा. आइए पूरी खबर जानते हैं.
अप्रैल से लागू होगा फैसला
RBI का यह ऐलान इसी साल अप्रैल से लागू हो जाएगा. सभी बैंकों को अप्रैल तक इस नए डोमेन पर आने का आदेश दिया गया है. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि इस कदम से ग्राहकों के लिए बैंक की असली वेबसाइट को पहचानना आसान हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामले चिंता का विषय है और इस दिशा में सभी हितधारकों को कदम उठाने की जरूरत है. RBI फाइनेंशियल सेक्टर के लिए ‘fin.in’ डोमेन लाने पर भी विचार कर रहा है.
बैंकों से साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने की अपील
अपनी पहली पॉलिसी बैठक में मल्होत्रा ने कहा कि सभी बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स (NBFCs) को साइबर सुरक्षा के जोखिम कम करने के लिए सुरक्षा को बेहतर बनाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी बताया कि RBI पेमेंट और बैंकिंग सिस्टम की डिजिटल सुरक्षा मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. डोमेस्टिक डिजिटल पेमेंट में एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) को लाना एक ऐसा ही कदम है. अब इसका दायरे में इंटरनेशनल डिजिटल पेमेंट को भी लाया जा सकता है.
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी जरूरी
आजकल साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से आए लिंक, ईमेल या मैसेज पर क्लिक कर न करें. इसके अलावा किसी भी अनजान व्यक्ति से OTP जैसी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें. इससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.