Current News in CG: Vyapam की परीक्षाओं का कैलेंडर हुआ जारी, 8 विभागों में होगी भर्तियां, इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं…

Current News in CG छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Vyavsayik Pariksha Mandal – CG Vyapam) ने वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च तक आयोजित होने वाली प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
व्यापमं ने यह कैलेंडर 3 मई 2025 को प्रकाशित किया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, जल संसाधन (Water Resources), और लोक निर्माण विभाग (PWD) जैसे महत्वपूर्ण विभागों की परीक्षा तिथियों का उल्लेख किया गया है।
इस पहल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को समय प्रबंधन में आसानी होगी और वे पहले से ही रणनीति बनाकर तैयारी कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: भारत ने पाकिस्तान के 9 शहरों पर किया ड्रोन अटैक, पाकिस्तान के 3 एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह…
अगस्त 2025 से शुरू होंगी परीक्षाएं, फार्मासिस्ट पद पर पहली भर्ती
हालांकि यह कैलेंडर 2026 की परीक्षाओं से जुड़ा है, लेकिन व्यापमं ने इसमें 31 अगस्त 2025 को होने वाली फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (Pharmacist Grade-2) परीक्षा को भी शामिल किया है। यह परीक्षा स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से ली जाएगी और इसकी तैयारी कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है।
व्यापमं द्वारा घोषित की गई प्रमुख परीक्षाओं की संभावित डेट
11 जनवरी 2026: छग पर्यावरण संरक्षण मंडल (CG Environmental Board) – रसायनज्ञ (Chemist)
1 फरवरी 2026: एससीईआरटी रायपुर – छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET)
8 फरवरी 2026: NRDA – उप अभियंता (सिविल/PHED Sub Engineer)
1 मार्च 2026: मुद्रण विभाग – DTP ऑपरेटर सहित अन्य ग्रुप-3 परीक्षाएं
8 मार्च 2026: मुद्रण विभाग – मैकेनिक कम इलेक्ट्रीशियन आदि पद
15 मार्च 2026: जल संसाधन विभाग – सहायक मानचित्रकार (Assistant Cartographer)
22 मार्च 2026: पर्यावरण मंडल – प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-2 (Lab Assistant Grade-2)
विस्तृत विज्ञापन के लिए इंतजार करें उम्मीदवार
फिलहाल व्यापमं ने केवल परीक्षा की संभावित तिथियां साझा की हैं। संबंधित पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण नीति, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी संबंधित विभाग अपने स्तर पर जल्द जारी करेगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित विभागीय पोर्टलों पर नजर बनाए रखें ताकि वे किसी भी सूचना से वंचित न रहें।
परीक्षा की तिथियां संभावित, बदलाव संभव
जारी आदेश में व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि ये तिथियां संभावित (Tentative) हैं और आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में छात्रों को लचीलापन बनाए रखते हुए तैयारी जारी रखनी चाहिए।
तैयारी के लिए “रोडमैप” साबित होगा व्यापमं का कैलेंडर
Current News in CGयह परीक्षा कैलेंडर छात्रों के लिए किसी रोडमैप से कम नहीं है। इससे उन्हें समय पर नोट्स, मॉक टेस्ट और रिवीजन की योजना बनाने में मदद मिलेगी। व्यापमं की यह पहल छात्रों को और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी