ग्रीष्मकालीन में करिये इस लजीज फल की खेती, लाखो की कमाई से होगा हर सपना साकार, जानिए नाम

ग्रीष्मकालीन में करिये इस लजीज फल की खेती, लाखो की कमाई से होगा हर सपना साकार, जानिए नाम ,साथियों आप सभी को जानते ही है की मौसम एक बहुत ही खास फल है. जिसकी खेती अप्रैल से लेकर जून तक की जाती है. और आपको बता दे की मौसम भी फसल उपयुक्त जलवायु में अच्छी तरीके से पैदा हो जाती है. वहीं पर बात कर इसे कमाई की तो भारतीय बाजार में इसे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसकी भारतीय बाजार में साल भर डिमांड रहती है. वहीं पर लोगों को इसका जूस पीने में भी बहुत आनंद मिलता है. दोस्तों अगर आप भी मौसंबी की खेती करते हैं तो इससे आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकता है जो कि आपको पारंपरिक खेती से भी नहीं होगा. जो भी किसान भाई इसकी खेती करते हैं वह अभी के समय पर बहुत मालामाल हो रहे हैं. तो लिए आपको कुछ उन्नत किस्म के बारे में बताते हैं जिनसे आप अच्छी पैदावार ले सकते हैं.
दोस्तों सबसे पहले तो आपको इसकी खेती के बारे में बता देते हैं. मौसंबी की खेती करने के लिए आपको सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. बस इसमें जरूर यह है कि इसमें आपको पौधों की रोजाना सिंचाई करते रहना चाहिए. किसान भाइयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि गर्मियों के मौसम में पानी की बहुत आवश्यकता होती है जिससे 5 से 10 दिनों के अंदर और सर्दियों में 10 से 15 दिन के अंदर पानी देना जरूरी है. वहीं पर बात करें बारिश की तो आपको तो पता ही है की बारिश के समय में खेत में पानी भर जाता है तो ध्यान रहे की पेड़ के आसपास पानी ज्यादा ना रहे. इससे आपका पौधा खराब भी हो सकता है. आप इसकी कुछ उन्नत किस्मो जैसे वाशींगटन नॅव्हेल, न्यूसेलर, काटोलगोल्ड, जाफा, सतगुडी और कॅलेन्शीया आदि का प्रयोग कर सकते हैं.
ग्रीष्मकालीन में करिये इस लजीज फल की खेती, लाखो की कमाई से होगा हर सपना साकार, जानिए नाम
अब बात आती है इसकी खेती की तू सबसे पहले आपको खेत को अच्छे से तैयार कर लेना है और पौधे के लिए जगह तैयार करनी है. सबसे पहले आपको खेत की मिट्टी की गहरी जुताई करनी है और पुरानी फसलों के अवशेष को पूरी तरह से नष्ट करना. इसके बाद आप खेतों में गोबर की खाद डालकर रोटावेटर से जुताई कर ले. साथ ही इसके बाद आपको पौधे लगाने के लिए कुछ गड्ढे तैयार करने होते हैं जिनकी दूरी 7 से 8 फीट होनी चाहिए और गहराई लगभग 60 सेमी से 70 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए. अब आपको इसमें पौधों को लगाकर हाथ से रोपाई और सिंचाई करनी है. इसके बाद आपको मात्र इसकी समय-समय पर सिंचाई करते रहना है. इसके बाद यह पेड़ आपको स्वयं फल दे देगा.
यह भी पढ़े :Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मौसंबी के फसल को लगाने की 3 साल बाद इसमें फल आना शुरू हो जाते हैं. और 5 साल में इसमें आपको बहुत ज्यादा पैदावार मिलने लग जाती है. आपको बता दे की मौसंबी का एक पौधा आपको लगभग 20 से 30 किलोग्राम तक मौसम भी आराम से दे दे सकता है. वहीं पर दूसरी और एक से दो साल के बाद इस पेड़ की पैदावार में वृद्धि होती है जिसके बाद इसके 50 पेड़ लगाते हैं तो आपको 25 क्विंटल तक की उपज हो जाती है. बात करें इसके कीमत की तो मौसंबी की कीमत 40 से ₹70 प्रति किलोग्राम देखने को मिल जाती है. अब आप इस कीमत से अंदाजा लगा ही सकते हैं कि आप इस मौसंबी की खेती से कितना पैसा कमा सकते हैं. इसलिए अगर आपको भी किसी फल की खेती करना है तो आप मौसंबी की खेती कर सकते हैं. यह आपको कम समय में अच्छा मुनाफा दिला सकता है.