कोरोना न्यूजदेश

देश में कोरोना की तीसरी लहर खत्म,24 घंटे मे कोरोना के नए मामले आये 20 हजार से भी कम

Covid cases in India in last 24 hours:  लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 16,051 नए कोरोना केस आए और 206 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 19 हजार 968 नए मामले आए थे और 673 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 37 हजार 901 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 22 हजार एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 3 लाख से कम है. कुल 2 लाख 2 हजार 131 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • कोरोना के कुल मामले– चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524
  • कुल डिस्चार्ज– 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार 284
  • कुल एक्टिव केस– 2 लाख 2 हजार 131
  • कुल मौत– 5 लाख 12 हजार 109
  • कुल टीकाकरण– 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार डोज दी गई

Covid cases in India in last 24 hours:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 फरवरी 2022 तक देशभर में 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 7 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 76 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए.

Koo App Update on COVID-19 Vaccine Availability in States/UTs – More than 172.32 Crore vaccine doses were provided to States/UTs – More than 11.18 Crore balance and unutilized vaccine doses still available with States/UTs View attached media content – Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 21 Feb 2022

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.33 फीसदी है. एक्टिव केस 0.47 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 35वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

 

कोरोना से संबंधित ऐसे ही खबरो के लिए RGH NEWS से जुड़े रहे…

Related Articles

Back to top button