Corona Virus Case: फिर से डराने लगा कोविड-19! देश में 24 घंटे में कोरोना से 2 मौतें, एक्टिव मरीज 363 हुए; स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी…

Corona Virus Case भारत में कोविड-19 के जेएन.1 वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके संक्रमित सबसे ज्यादा केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिसको देखते हुए यहां पर रैंडम टेस्टिंग और निगरानी शुरू कर दी गई है। वहीं, तमिलनाडु में पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। दिल्ली-नोएडा में भी कोरोना के केस सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है। जानिए अभी किस राज्य में कितने एक्टिव केस हैं।
नोएडा पहुंचा कोरोना
कोरोना के मामले धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में कोरोना का केस उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी दर्ज किया गया है। यहां पर 55 साल की एक महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है। महिला को घर पर ही आइसोलेशन में रखा है। अधिकारियों का कहना है कि मरीज के परिवार के सदस्यों के भी टेस्ट किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महिला ने 14 मई को ट्रेन से यात्रा की थी, जिससे और भी लोगों के संक्रमित होने की संभावना है। उत्तराखंड में भी दो कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
दिल्ली-केरल में कितने मामले?
मई महीने में कोविड के सबसे ज्यादा 273 मामले केरल में आए हैं। इसके साथ ही तीन साल बाद दिल्ली में भी 23 कोरोना के मामले सामने आए हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी 84 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक कोविड-19 के 38 नए मामले आ चुके हैं।
दिल्ली-केरल में कितने मामले?
मई महीने में कोविड के सबसे ज्यादा 273 मामले केरल में आए हैं। इसके साथ ही तीन साल बाद दिल्ली में भी 23 कोरोना के मामले सामने आए हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी 84 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक कोविड-19 के 38 नए मामले आ चुके हैं।
Read more Trending News In CG: दंतेवाड़ा में शिक्षा का परचम लहरा रहा है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Corona Virus Caseदेश में कोरोना के नए वैरिएंट से बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक- बेंगलुरु में कोरोना पीड़ित 84 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले ठाणे में 21 साल के युवक की मौत हुई थी
एडवाइजरी के अनुसार, समर्पित कर्मचारियों को रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जा सकता है और सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (ओपीडी/आईपीडी) में इन्फ्लूएंजा जैसी रोग आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों की दैनिक रिपोर्टिंग इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) पोर्टल पर सुनिश्चित की … जानी चाहिए. पुष्टि किए गए इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 मामलों को भी आईएचआईपी पर एल फॉर्म के तहत दर्ज किया जाना चाहिए.