Congress Leaders Resigned: चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व पार्षद समेत इन नेताओं ने बीजेपी में हुए शामिल

Congress Leaders Resigned छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर नेताओं को दल बदलने का सिलसिला जारी है।
Congress Leaders Resigned इसी बीच अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व पार्षद विजय सोनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा का दामन थाम लिया है। साथ ही कई कांग्रेसी नेता भी भाजपा में शामिल हो गए है। भाजपा में शामिल होने के बाद अब पार्टी ने 10 पार्षदों के नाम को होल्ड कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई नेताओं को पार्षद प्रत्याशी बनाया जा सकता है
Congress Leaders Resignedआपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। वहीं पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 18 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की गणना होगी।