Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CM भूपेश बघेल मिले 12वीं के टॉपर से,उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

Cg News नारायणपुर। नारायणपुर के मुरलीधर ने 12वीं की परीक्षा में 86.8 % अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. हलबा जाति के मुरलीधर खड़ी बहार गांव के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने मुरलीधर को सम्मानित करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. नवीन हितग्राहियो को बाटें राशन कार्ड – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान छोटेडोंगर उचित मूल्य राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की और वहाँ उपस्थित हितग्राहियों से राशन की मात्रा एवँ गुणवत्ता की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने 4 नवीन हितग्राहियो निलबति बाई, ललित मानिकपुरी, सरिता सलाम और कविता को राशन कार्ड का वितरण किया। उन्होंने राशन दुकान में मिलने वाले फोर्टिफाइड चावल को देखा एवं जागरूकता लाने के दिये निर्देश।

Related Articles

Back to top button