देश

China New Virus: Corona के बाद चीन में मिला नया वायरस, बच्‍चों को बना रही है शिकार……

China New Virus कोरोना महामारी की शुरुआत चीन से ही हुई थी। अब पांच साल बाद चीन में एक और खतरनाक वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कोरोना वायरस जैसी ही संक्रामक और जानलेवा है। इससे अभी तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि चीन में मल्टीपल वायरस अटैक भी हुआ है। इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 वायरस तेजी से फैल रहे हैं। अस्पताल और श्मशान घाटों में भीड़ लगी है। ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ देखी जा सकती है।

यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल जैसी स्थिति आ गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। एचएमपीवी फ्लू में कोरोना वायरस जैसे ही लक्षण हैं। स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के फैलने के बाद स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। इसे आम भाषा में रहस्यमयी निमोनिया भी कह सकते हैं।

चीन में मल्टीपल वायरस अटैक

‘SARS-CoV-2 (कोविड-19)’ नामक एक एक्स हैंडल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया, “चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों में आई तेजी का सामना कर रहा है। इससे अस्पताल और श्मशान घाटों पर जमावड़ा लग गया है। चीन में बच्चे निमोनिया और “व्हाइट लंग” बीमारियों से ग्रसित हैं।”

 

Read more Crime News: पत्नी ही निकली पति की हत्यारन, शराबी पति का गला घोंट कर की हत्या..

 

 

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस

China New Virusमामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि विभिन्न अध्ययनों से पता चला है कि यह वायरस कम से कम छह दशकों से अस्तित्व में है। यह सामान्य रूप से श्वसन रोग के रूप में पूरे विश्व में फैल चुका है। यह मुख्य रूप से खांसने और छींकने से दूसरे में फैलता है। संक्रमित लोगों के साथ संपर्क बनाने या दूषित वातावरण के कारण भी कोई संक्रमित हो सकता है। इसका प्रभाव तीन से पांच दिन में दिखना शुरू हो जाता है।

Related Articles

Back to top button