Chhattisharh current News: रायपुर में अवैध बांग्लादेशी परिवार गिरफ्तार, फर्जी वोटर आईडी-आधार कार्ड बनाकर सालों से चोरी-छिपे रह रहे थे..

Chhattisharh current News छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से निवासरत विदेशी नागरिकों की खोजबीन में जुटी पुलिस को बड़े कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने टिकरापारा थाना इलाके से एक बांग्लादेशी परिवार को हिरासत में लिया है। इनमें मो.दिलावर खान, उसकी पत्नी परवीन बेगम और इनके नाबालिग बच्चे शामिल
रायपुर में अवैध बांग्लादेशी परिवार गिरफ्तार
बताया गया है कि, यह परिवार चोरी-छिपे तरीके से धर्मनगर इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहा था। इस परिवार ने अपने नाम के कई फर्जी दस्तावेज भी तैयार करा लिए थे। बात इनके कारोबार की करें तो दिलावर खान अंडे का ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहा था।
: पूछताछ में मालूम चला है कि, यह परिवार मूल रूप से बांग्लादेश के मुख्तारपुर के थाना मुंशीगंज के रहने वाला है और रायपुर में काफी समय से रह रहा है। फिलहाल टिकरापारा पुलिस इस परिवार से पूछताछ कर रही है।
ऑपरेशन सिन्दूर के बाद शुरू हुई कार्रवाई
दरअसल पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारत के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ की गई थी। जाँच में पाया गया कि वे फर्जी दस्तावेज के आधार पर भारत में निवासरत है और कई विदेशी नागरिक देशविरोधी कार्यों में भी संलिप्त है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों को निर्देशित किया था कि अवैध प्रवासियों की पहचान सुनिश्चित कर उनकी धरपकड़ की जाये।
HM विजय शर्मा ने दी थी चेतावनी
Chhattisharh current Newsकेंद्रीय गृहमंत्री के निर्देश पर गंभीरता दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि, उनकी पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी पहचान शुरु कर दी है। विजय शर्मा ने चेताया था कि, अवैध रूप से प्रदेश में रह रहे लोग छत्तीसगढ़ छोड़ दे! विजय शर्मा के इस रवैय्ये के बाद प्रदेश की पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की धरपकड़ शुरू की
रायपुर में गिरफ्तार हुए बांग्लादेशी परिवार पर क्या आरोप हैं?
रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में रहने वाले बांग्लादेशी परिवार पर अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर रहने और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का आरोप है।
2. यह बांग्लादेशी परिवार भारत में कब और कैसे आया था?
यह परिवार मूल रूप से बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले के मुख्तारपुर का निवासी है और चोरी-छिपे भारत आकर रायपुर में किराये पर रह रहा था।
3. पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है?
Chhattisharh current Newsपुलिस ने परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही राज्य स्तर पर अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान और कार्रवाई तेज कर दी गई है



