Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 53 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखें पूरी List…

Chhattisgarh Top News छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार पुलिस विभाग में फेरबदल किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने 53 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया है। एसएसपी ने 11 सहायक उपनिरीक्षक, 9 प्रधान आरक्षक और 33 महिला और पुरुष आरक्षकों का तबादला आदेश जारी…
बता दें कि एसएसपी विजय अग्रवाल ने रविवार छुट्टी के दिन तबादले की लिस्ट जारी की। उन्होंने 18 मई को जारी ट्रांसफर आदेश में 53 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया। इसमें 11 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षक और 33 आरक्षकों का नाम शामिल है। इन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
Chhattisgarh Top Newsवहीं एसएसपी ने सालों से पुलिस लाइन में अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों पर विश्वास जताया है। उन्होंने 42 पुलिस कर्मियों को लाइन से निकालकर जिले के अलग-अलग थानों में पोस्टिंग दी है।

दागी पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच
Chhattisgarh Top Newsदुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने एक दिन पहले ही 17 मई को एक ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी। उस लिस्ट में सबसे अधिक क्राइम ब्रांच यानी एसीसीयू यूनिट और कुछ थानों में पदस्थ दागी पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया था।



