Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top News: ED की बड़ी करवाई, रायपुर में 260 करोड़ की सोने तस्करी का भंडाफोड़… 3.76 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

Chhattisgarh Top News जांच एजेंसी ईडी की रायपुर जोनल कार्यालय ने शुक्रवार को गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट से जुड़े सदस्यों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन केदार और पुरुषोत्तम कावले की करीब 3.76 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। यह पूरी कार्रवाई कस्टम एक्ट 1962 की धारा 135 के तहत दर्ज शिकायत के आधार पर हुई है।

ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक अरब देशों से अवैध रूप से सोना लखनऊ के रास्ते भारत लाया जा रहा था। इस दौरान सोना लाने वाले कैरियर्स को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने पकड़ा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूरा सोना रायपुर में खपत करने की तैयारी थी। जांच एजेंसी के अनुसार जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि सचिन केदार ने विजय बैद के निर्देश पर कोलकाता से रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, नागपुर और मुंबई तक विदेशी अवैध सोने की तस्करी की थी। यह सोना बांग्लादेश बॉर्डर के ज़रिए भारत में लाया गया था। इसके बाद रायपुर के कई नामचीन ज्वेलर्स को यह सोना बेचा गया।

 

Read More : Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म Battle of Galwan का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज…

 

Gold Smuggling in Raipur: सोना तस्करी के इस गिरोह का मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की बताया जा रहा है। अवैध रूप से लाए गए इस सोने को रायपुर में सुनील कुमार जैन (सहेली ज्वेलर्स), प्रकाश सांखला (नवकर ज्वेलर्स), सुमित ज्वेलर्स, पुरुषोत्तम कावले, सागर ज्वेलर्स और धीरज बैद को बेचा गया। बता दें कि जांच एजेंसी इन सभी के ठिकानों पर बीते डेढ़ साल से कई बार छापेमारी कर चुकी है।

 

Read More : Chhattisgarh current news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर… हथियार बरामद

 

जांच एजेंसी के मुताबिक, इस पूरे मामले में तस्करी किए गए विदेशी सोने और चांदी के रूप में कुल 260.97 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का अनुमान है। अभी तक ईडी ने करीब 64.4 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त (अटै

रायपुर में “Gold Smuggling” केस में मास्टरमाइंड कौन है?

इस तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की बताया जा रहा है, जो देशभर में नेटवर्क चला रहा था।

Gold Smuggling” में किन-किन ज्वेलर्स के नाम सामने आए हैं?

रायपुर के सहेली ज्वेलर्स, नवकर ज्वेलर्स, सुमित ज्वेलर्स, सागर ज्वेलर्स, और धीरज बैद का नाम ईडी की जांच में आया है।

Gold Smuggling” में कुल कितनी संपत्ति जब्त हुई है?

Chhattisgarh Top Newsअब तक ईडी ने करीब ₹64.4 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं, जबकि कुल ₹260.97 करोड़ की अवैध संपत्ति की बात कही जा रही है।

ईडी की कार्रवाई किस कानून के तहत हुई?

यह कार्रवाई कस्टम एक्ट 1962 की धारा 135 के अंतर्गत की गई है।

“Gold Smuggling” का नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ था?

यह नेटवर्क कोलकाता, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, मुंबई, और बांग्लादेश बॉर्डर तक फैला हुआ था।

Related Articles

Back to top button