Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh today news: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बिजली गिरने और बाढ़ का खतरा..

Chhattisgarh today news छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलो में मॉनसून मेहरबान है। लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालत बन गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक भारी और अति बारिश की संभावना है। बारिश के साथ-साथ कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों को पार नहीं करने की अपील की है।

कोरबा में तेज बारिश

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण यहां 20 साल पुराना पुल और सड़कें बह गई हैं। गेरांव के बांस झर्रा में पुल बहने से बड़मार क्षेत्र का संपर्क कई गांव से कट गया है। मार्ग पर आना जाना बंद हो गया है। इलाके में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।

अगले 24 घंटे कहां बारिश होगी

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बाढ़ आने का भी खतरा है। वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा समेत 10 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका अब श्रीगंगानगर, आगरा, प्रयागराज, डाल्टनगंज, कोलकाता से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाती है। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। जिसका असर छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है।

 

 

Read more Rashifal: मेष तथा इन राशि वालों को मिल सकता है परेशानियों से छुटकारा, पढ़ें आज का अपना दैनिक राशिफल

 

 

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम

Chhattisgarh today newsछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

 

Related Articles

Back to top button