Chhattisgarh news Today: छत्तीसगढ़ में आज बंद रहेगी मांस मटन की दुकानें, बेचते पाए जाने पर होगी कार्रवाई, आदेश जारी

Chhattisgarh news Today देशभर में 10 दिनों तक चले गणेशोत्सव के बाद आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर बप्पा को विदाई दी जा रही है। जगह-जगह गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह से ही भक्त बड़ी संख्या में पंडालों और घरों में बप्पा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दुर्ग शहर में अनंत चतुर्दशी को देखते ही मांस मटन की बिक्री पर रोक लगाई गई

Durg News प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर कोई दुकानदार नियम तोड़ते हुए मांस बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गणेश विसर्जन के चलते शहरभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। ऐसे में धार्मिक आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन सुबह से ही निगरानी में जुट गई है। साथ ही विसर्जन वाले स्थान पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार के वाद विवाद न हो।
अनंत चतुर्दशी पर क्या खास होता है?
उत्तर: अनंत चतुर्दशी के दिन 10 दिन चले गणेशोत्सव का समापन होता है और बप्पा का विसर्जन किया जाता है।
में मांस बिक्री पर रोक क्यों लगाई गई है?
उत्तर: धार्मिक आस्था और श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए आज मांस-मटन की बिक्री बंद रखने का आदेश दिया गया है।
अगर कोई दुकानदार नियम तोड़ेगा तो क्या होगा?
Chhattisgarh news Today: प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।